Indian Supercross Racing League Target 2025 Valuation | इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग: 2025 के अंत तक 1000 करोड़ रुपए के वेल्यूएशन का टारगेट; अगले दो लेग 11 और 25 फरवरी होंगे

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) सीजन-1 का पहला लेग 28 जनवरी को पुणे के छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में समाप्त हुआ। जिसे देखने के लिए 9 हजार से ज्यादा फैंस स्टेडियम पहुंचे। सीजन-1 के अगले दो लेग अहमदाबाद (11 फरवरी) और नई दिल्ली (25 फरवरी) में होंगे।

ISRL के डायरेक्टर और को-फाउंडर वीर पटेल ने कहा, हमने 2015 में इस पर विचार किया, 2017 में डॉक्युमेंटेड किया, 2019 में रजिस्ट्रेशन कराया और पहली रेस को कागज से स्टेडियम में बदलने में लगभग एक दशक लग गया। हालांकि, हमें 350 करोड़ रुपए का प्री-सीजन वेल्यूएशन मिला। पुणे में आयोजित पहली रेस के ठीक बाद वेल्यूएशन में लगभग 30% की उछाल देखी गई। उन्होंने आगे कहा, हम सीजन 3 (2025 के अन्त तक) के बाद 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का वेल्यूएशन हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं।

4 कैटेगरी में खेला जा रहा पहला सीजन
पहले सीजन में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम में 8-8 रेसर शामिल हैं। पहला सीजन चार कैटेगरी में खेला जा रहा, हर कैटेगरी में दो-दो रेसर हैं। रेस में 450cc इंटरनेशनल, 250cc इंटरनेशनल, 250cc इंडिया-एशिया मिक्स और 85cc जूनियर इंडिया-एशिया मिक्स कैटेगरी शामिल है।

सुपरक्रॉस मोटरसाइकिल रेसिंग है, जो स्टेडियम में मिट्टी के ट्रैक पर होती है। सुपरक्रॉस रेसिंग के दौरान रेसर स्टंट भी करते नजर आए।

दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी रेसिंग
ISRL दुनिया की पहली ही फ्रेंचाइजी रेसिंग लीग है। जिस तरह क्रिकेट में IPL, फुटबॉल में ISL और कबडड्डी में PKL है, उसी तरह अब बाइक रेसिंग में ISRL की शुरुआत हुई। पहला सीजन देश के 3-3 अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित होगा। पहले सीजन के पहला लेग रविवार, 28 जनवरी को पुणे में समाप्त हुआ। आखिरी 2 लेग अहमदाबाद और नई दिल्ली में होंगे।

ISRL का TV और OTT ब्रॉडकास्ट राइट वायाकॉम18 के पास है, जिसमें TV का स्पोर्ट्स 18 और OTT का जियो सिनेमा के पास है। लीग के पहले सीजन के ऑक्शन के लिए दुनिया भर के 120 से ज्यादा राइडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *