Indian Railway Have Cancelled Diverted Many Trains Due To Traffic Block On 27 December 2023 Know Details Here

Train Cancelled List on 27 December 2023: भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास करते रहती है. रेलवे के अलग-अलग जोन में निर्माण कार्य जारी रहता है. इसके चलते उत्तर से लेकर दक्षिण तक रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल किया है. कई जगहों पर कार्य जारी होने के कारण ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो एक बार रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. रेलवे के अलग-अलग जोन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द-

दक्षिण पूर्वी रेलवे ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की है कि खड़गपुर डिवीजन पर पर विकास कार्य चालू होने के कारण (12278/12277) पुरी-हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस को 31 दिसंबर से लेकर 25 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं (08031/08032) बालासोर-भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल को भी दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद्द करने का फैसला किया है. यह ट्रेन 31 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी के बीच रद्द रहेगी.

दक्षिण रेलवे की यह ट्रेनों आज रहेगी रद्द-

दक्षिण रेलवे ने भी आज कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. तिरुनेलवेली से तिरुचेंदुर डिवीजन के बीच ट्रैक निर्माण का कार्य चालू है. इस कारण रेलवे के इस जोन ने कई ट्रेनों को अगले कुछ दिनों के लिए पूरी तरह से रद्द कर दिया है. वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल करने का फैसला किया गया है. यहां देख लें इन ट्रेनों की लिस्ट.

कोहरे के कारण उड़ान सेवाओं पर पड़ा कितना असर-

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड और कोहरा छाया हुआ है. ऐसे में कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को फ्लाइट में देरी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में घने कोहरे और कोहरे के कारण फ्लाइट्स देरी से चल रही है. दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट की टर्मिनल एंट्री के लिए 2 से 12 मिनट तक का वक्त लग रहा है. वहीं अगर आपको फ्लाइट पकड़ना है तो एक बार अपने फ्लाइट का स्टेटस चेक करके ही घर से बाहर निकलें.

ये भी पढ़ें-

GST Rationalisation: अगले वित्त वर्ष में होगा जीएसटी की दरों में बदलाव, अंतरिम बजट में मिल सकता है साफ-साफ इशारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *