indian railway cancelled these trains till 24th june check the full list

Train Cancelled List In June: हर दिन देश में बहुत से लोग ट्रेन से सफर करते हैं. रेलवे का नेटवर्क देशभर में तेज. किफायती और भरोसेमंद माना जाता है. खासकर लंबी दूरी की यात्राओं के लिए ट्रेनें अब भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं. लेकिन हाल के दिनों में यात्रियों को कई रूट्स पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भारतीय रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिए कई रूट्स पर ट्रैक मरम्मत और तकनीकी अपग्रेडेशन का काम शुरू किया है. इसी वजह से कई ट्रेनें  टेंपरेरी तौर पर कैंसिल कर दी गई हैं. रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. लेकिन इस फैसले से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. 

इस रूट ट्रेनें की गईं कैंसिल

पिछले कई दिनों से रोजाना किसी न किसी रूट की ट्रेनें कैंसिल की जा रही है. रेलवे ने बताया मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड से होकर जाने वाली कई ट्रेनें 24 जून तक कैंसिल रहेंगी. आपको बता दें चक्रधरपुर मंडल में डेवलेपमेंट के कामों की वजह के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. रेलवे ने इस रूट से जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस को कैंसिल किया है. तो उसके साथ ही कई पैसेंजर ट्रेनें भी कैंसिल हैं. सफर पर जाने से पहले इन सभी ट्रेनें की पूरी लिस्ट जरूर देख लें

 

यह भी पढ़ें: 20 डिग्री सेल्सियस से कम नहीं होगा एसी का टेंपरेचर, इससे कितना कम हो जाएगा आपका बिजली का बिल?

  • ट्रेन नंबर 58027 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर 19 जून से 23 जून क कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 58028 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर 20 जून से 24 जून क कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू 16 जून से 24 जून क कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68123/68124 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू 20.06.2025 से 24.06.2025 तक कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68011 खड़गपुर-टाटानगर मेमू 16.06.2025 से 24.06.2025 तक कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68014 टाटानगर-खड़गपुर मेमू 16.06.2025 से 24.06.2025 तक नहीं चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 20.06.2025, 21.06.2025, 23.06.2025 और 24.06.2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 22-24 जून तक रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें: हाई राइज बिल्डिंग में लग जाए आग तो कूदने की बजाय करें ये काम, बच सकती है जान

इन ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट

  • ट्रेन नंबर 15630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम एक्सप्रेस 20 जून तक वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली रूट डायवर्ट किया गया.
  • ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस वाया सिनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर 20.06.2025 और 23.06.2025 का रूट डायवर्ट किया गया.
  • ट्रेन नंबर 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया कोटशिला-राजबेरा-जमुनियाटांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर 21.06.2025 तक रूट डायवर्ट किया गया.
  • ट्रेन नंबर 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली 23.06.2025 तक डायवर्ट किया गया.

यह भी पढ़ें: इस दिन से ये लोग बुक नहीं कर पाएंगे तत्काल टिकट, जानें कौन सा नया नियम हो रहा है लागू

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *