‘सिंघम’, ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी पुलिस यूनिवर्स फिल्में बना चुके निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के जरिए ओटीटी प्लेटफार्म पर कदम रख रहे हैं। शुक्रवार को इस सीरीज का ट्रेलर मुंबई में लांच हुआ। इस अवसर पर रोहित शेट्टी ने कहा कि उनके लिए कोई भी माध्यम छोटा या बड़ा नहीं होता है। वह विज्ञापन फिल्में, फीचर फिल्में और टीवी करने के बाद अब ओटीटी पर कदम रख रहे हैं और इस सीरीज को बनाना किसी चुनौती से कम नहीं था, क्योंकि सात एपिसोड की यह सीरीज चार फिल्म के बराबर रही है। ट्रेलर में मुकेश ऋषि को देखना दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज की तरह रहा।
इस मौके पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा, ‘मैं काफी समय से रोहित शेट्टी के साथ काम करना चाह रही थी। अब उनके साथ काम करने का मौका मिला। बहुत ही अच्छी कहानी लिखी गई है। पुलिस की भूमिका निभाकर बहुत खुश हूं।’ इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी पुलिस अधिकारी तारा शेट्टी की भूमिका निभा रही।’ सीरीज में विक्रम बक्शी की भूमिका निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा, ‘रोहित के साथ इस सीरीज में काम करना बहुत ही अद्भुत था। फिल्मों में अमूमन पुलिस की छवि खराब ही दिखाई जाती रही है, लेकिन रोहित ने अपनी फिल्मों के माध्यम से पुलिस की अच्छी छवि पेश की है।’
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पहली बार रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स का हिस्सा बने हैं। इंडियन पुलिस फोर्स में कबीर मलिक की भूमिका निभा रहे अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, ‘मेरे करियर की फिल्मोग्राफी में फिल्म ‘शेरशाह’ बड़ी फिल्म है। इस फिल्म के बाद पहली बार पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहा हूं। यह रियल लाइफ हीरो की कहानी है, इस किरदार को निभा कर बहुत खुश हूं।’ सीरीज के ट्रेलर में सिद्धार्थ का बोला गया संवाद, ‘दिल्ली का लौंडा हूं, उठाकर ले आऊंगा’, अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है और ये तय दिखने लगा है कि आने वाले समय में इस पर खूब रील्स बनने वाली हैं।
वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी 2024 से स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज का निर्देशन रोहित शेट्टी ने अपने सहायक सुशांत प्रकाश के साथ किया है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह और मुकेश ऋषि की मुख्य भूमिकाएं हैं।