Indian Cricketer Hanuma Vihari Says Humiliated, Lost Self-respect In Andhra Pradesh Team; Ranji Trophy Vs Mp – Amar Ujala Hindi News Live

Indian Cricketer Hanuma Vihari Says Humiliated, Lost Self-Respect in Andhra Pradesh team; Ranji Trophy vs MP

हनुमा विहारी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने आंध्र प्रदेश क्रिकेटसंघ (एसीए) पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश क्रिकेट में राजनीतिक हस्तक्षेप चरम पर है और यही वजह है कि उन्हें टीम की कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा। विहारी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि उन्होंने बंगाल के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम के 17वें खिलाड़ी पर चिल्ला दिया था। इसके बाद मामला बिगड़ गया था। विहारी के मुताबिक, उस खिलाड़ी के पिता राजनेता हैं और उन्होंने संघ पर कप्तानी से हटाने के लिए दबाव बनाया। विहारी की जगह रिकी भुई को कप्तान बनाया गया।

अब इस पूरे मामले पर आंध्र प्रदेश क्रिकेट ने नाराजगी जताई है और कहा है कि विहारी के खिलाफ जांच होगी। एसीए ने बयान जारी कर कहा, ”विहारी के अभद्र भाषा के इस्तेमाल और अपमानजनक व्यवहार के बारे में टीम के साथियों, सहयोगी स्टाफ और एसीए प्रशासकों से शिकायतें मिली थीं। एसीए सभी शिकायतों की गहन जांच करेगा और उचित कार्रवाई के बारे में सूचित किया जाएगा। यह हमारे ध्यान में आया है कि विहारी ने बंगाल के खिलाफ रणजी मैच के दौरान सबके सामने एक खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से मौखिक रूप से गाली दी थी। प्रभावित खिलाड़ी ने एसीए के पास एक आधिकारिक शिकायत दायर की है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *