Indian Cricket Team’s Fielding Medal Ceremony Back In IND Vs SA T20I Mohammed Siraj Won After Nominated With Rinku And Jaiswal

Indian Team Fielding Medal Ceremony: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने मेडल सेरेमनी का आगाज़ किया था, जिसमें मुकाबले के बेस्ट फील्डर को मेडल दिया जाता था. अब ‘फील्डिंग मेडल सेरेमनी’ एक बार फिर वापस आ चुकी है, लेकिन इस बार नया अवतार देखने को मिला है. एक नए अवतार की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के ज़रिए हुई. 

2023 विश्व कप में हर मैच के बाद मेडल दिया जाता था, जिसे अब बदलकर सीरीज़ में तब्दील कर दिया गया है. यानी अब पूरी सीरीज़ में शानदार फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मेडल दिया जाएगा. बीसीसीआई की ओर से शेयर की गई एक वीडियो में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बताया कि अब हम हर मैच की बजाय मेडल पूरी सीरीज़ में शानदार फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को देंगे, जिसे ‘इम्पैक्ट फील्डर ऑफ सीरीज़’ कहेंगे.  

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के बाद रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को नॉमिनेट किया गया. अंत में फील्डिंग कोच ने सिराज को विजेता घोषित किया. फील्डिंग मेडल जीतने के बाद सिराज ने कहा, “वर्ल्ड कप से इस मेडल का इंतज़ार कर रहा था, लेकिन आखिरकार आज ये मिल चुका है.” तीसरे टी20 में सिराज ने एक बेहद ही शानदार थ्रो मारकर रीजा हेंड्रिक्स को रन आउट किया था. 


तीसरे टी20 में सूर्या ने जड़ा शतक, कुलदीप ने खोला पंजा 

गौरतलब है कि तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 100 और यशस्वी जायसवाल ने 60 रनों की पारी खेली थी. सूर्या ने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए थे. इसके अलावा जायसवाल ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 95 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.  

 

ये भी पढे़ं…

MS Dhoni: नंबर-10 की तरह नंबर-7 की जर्सी को भी किया गया रिटायर, धोनी को भी मिला सचिन जैसा सम्मान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *