Shubman Gill T20 Career: अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं. दरअसल, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल के ऊपर यशस्वी जयसवाल को तवज्जो मिली है. अब सवाल है कि क्या टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल की चुनौतियां बढ़ गई हैं? क्या शुभमन गिल भारत की टी20 टीम में वापसी कर पाएंगे? बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टी20 टीम में शुभमन गिल की वापसी आसान नहीं होने वाली है.
इन वजहों से शुभमन गिल की बढ़ेंगी मुश्किलें…
दरअसल, शुभमन गिल के लिए रास्ते आसान नहीं होने वाले हैं. इसके पीछे कई वजहें हैं. भारतीय टी20 टीम में तकरीबन 14 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. इस वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना शुभमन गिल के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा शुभमन गिल की राहों में यशस्वी जयसवाल बड़ा रोड़ा बनने वाले हैं. खासकर, जिस अंदाज में यशस्वी जयसवाल बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है.
बतौर ओपनर यशस्वी जयसवाल क्यों होंगे पहली पसंद?
यशस्वी जयसवाल लेफ्ट हैंडर हैं, जबकि शुभमन गिल राइट हैडेंड बैट्समैन हैं. लिहाजा, रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर यशस्वी जयसवाल को तवज्जो मिलने के आसार हैं. साथ ही भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने यशस्वी जयसवाल बैक किया है. यानी, टीम इंडिया के कोच शुभमन गिल के ऊपर यशस्वी जयसवाल को तवज्जो दे रहे हैं. बहरहाल, शुभमन गिल के लिए वापसी बेहद मुश्किल होने वाली है.
ऐसा रहा है शुभमन गिल की टी20 करियर
आकड़ें बताते हैं कि भारत के लिए 14 टी20 मैचों में शुभमन गिल ने 25.77 की एवरेज और 147.58 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं. इसके अलावा शुभमन गिल ने आईपीएल के 91 मैचों में 134.07 की स्ट्राइक रेट और 37.7 की एवरेज से 2790 रन बनाए हैं. आईपीएल मैचों में शुभमन गिल ने 3 शतक जड़े हैं, जबकि 18 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
ये भी पढ़ें-