Indian Cricket Team Journey In 2023 BCCI Share Video Going Viral On Social Media Latest Sports News

BCCI Video On Indian Cricket Team: यह साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कैसा रहा? इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा. बहरहाल, बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के सालभर के प्रदर्शन को समेटा गया है. साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम से संबंधित यादगार लम्हों को दिखाया गया है. इस साल की शुरूआत टीम इंडिया ने श्रीलंका सीरीज से की. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2-1 से हराया. इसके बाद इंडियन वीमेंस अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप जीता.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बहरहाल, सोशल मीडिया पर बीसीसीआई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस को बीसीसीआई का वीडियो खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में हार गई, लेकिन…

हालांकि, इस साल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनने से चूक गई. लेकिन इसके अलावा टीम इंडिया ने एशिया कप समेत कई यादगार जीत दर्ज की. वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. भारतीय टीम ने फाइनल से पहले अपने सभी 10 मुकाबले जीते. इस तरह भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. लेकिन वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हरा दिया. भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता. वहीं, भारतीय टीम तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनने से चूक गई, लेकिन बावजूद इस साल भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: भारत की प्लेइंग इलेवन में जडेजा-अश्विन में से किसे मिलनी चाहिए जगह? इरफान पठान ने दिया जवाब

IND vs SA: रोहित शर्मा से ‘गुरुमंत्र’ लेने वाले गेंदबाज को क्या केपटाउन टेस्ट में मिलेगा मौका? प्रैक्टिस में जमकर बहा रहा है पसीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *