IND vs AFG T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. दरअसल, यह सीरीज भारत के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि भारतीय टीम अफगानिस्तान सीरीज के अलावा टी20 वर्ल्ड कप तक कोई और टी20 सीरीज नहीं खेलेगी. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में जरूर खेलेंगे. बहरहाल, इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट कुछ सवालों का जवाब तलाशने उतरेगी. ताकि, आगामी वर्ल्ड कप के लिए बेहतर टीम बनाने में मदद मिल सके.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी ने बढ़ाई टेंशन!
खासकर, रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए सीरीज बेहद अहम होने वाली है. दरअसल, दोनों खिलाड़ियों का आगामी वर्ल्ड कप में खेलना तकरीबन तय है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद सिलेक्टरों की मुश्किलों में इजाफा होना तय है. अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे तो फिर यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को बाहर बैठना होगा. इस वक्त ये युवा खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. यहीं नहीं… कुछ दिनों हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाज फिट होने के बाद वापसी के लिए तैयार होंगे, ऐसे में टीम चयन बड़ी चुनौती होने वाली है.
इन सवालों के जवाब खोजने उतरेगी टीम इंडिया…
इसके अलावा केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. साथ ही अब तक टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर केएल राहुल खेलते रहे, लेकिन अफगानिस्तान सीरीज के लिए राहुल को नहीं चुना गया. इस सीरीज में बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा और संजू सैमसन होंगे. जितेश शर्मा बहुत ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं, जबकि संजू सैमसन का टी20 करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है.
भारतीय टीम की कम नहीं हैं मुश्किलें…
साथ ही अफगानिस्तान सीरीज में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज नहीं खेलेंगे. यानी, गेंदबाजों से जुड़े सवालों के जवाब कम से कम अफगानिस्तान सीरीज में नहीं मिलने वाला है. इसके अलावा ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा सीरीज में नहीं खेलेंगे. जबकि इस सीरीज में अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाज होंगे. बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि जब सीनियर गेंदबाजों की वापसी होगी तो वर्ल्ड कप के लिए किस-किस खिलाड़ियों को तवज्जों मिलती है?
ये भी पढ़ें-