indian army bharti : Ex servicemen will be recruited on the posts of constable GD and clerk – इंडियन आर्मी : सिपाही जीडी और क्लर्क पद पर भर्ती होंगे पूर्व सैनिक, 22 को होगी रैली, Education News

ऐप पर पढ़ें

पूर्व सैनिक पुन: सेना में बहाल हो सकते हैं। 22 जनवरी को दानापुर स्थित ओल्ड पीटी ग्राउंड में बहाली प्रक्रिया होगी। इसमें सभी बिहार बटालियन, आरआर व टीए बटालियन के रिटायर्ड सैनिक शामिल हो सकते हैं। बहाली प्रक्रिया सुबह साढ़े पांच बजे शुरू होगी। उन्हें मूल डिस्चार्ज बुक और दस पासपोर्ट साइज तस्वीर लानी है।

बहाली को लेकर बिहार रेजिमेंट सेंटर के लेफ्टिनेंट कर्नल जेपीएस संधु ने अधिसूचना जारी की है। डिफेंस सिक्यूरिटी कोर में सिपाही जीडी और सिपाही क्लर्क के पद के लिए बहाली निकाली है। इस बाबत मुजफ्फरपुर सहित सूबे के सभी सैनिक कल्याण बोर्ड को पत्र भेजा है।

साथ ही बहाली में शामिल होने के लिए पूर्व सैनिकों को प्रेरित करने को कहा है।

बताया है कि ये 57 वर्ष तक डीएससी में नौकरी करेंगे। इनकी सेना में सेवा नियमित होगी। पत्र में बताया गया है कि 22 जनवरी कर सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े छह बजे तक दानापुर स्थित ओल्ड पीटी ग्राउंड में पूर्व सैनिकों को प्रेवश दिया जाएगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच होगी। गेट बंद होने के बाद किसी को बहाली स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मौके पर ही रजिस्ट्रेशन आवेदन भरा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *