India Vs Syria Head-to-Head (Asian Cup Football Match) | भारत का एशियन कप में तीसरा मुकाबला: नॉकआउट में पहुंचने के लिए सीरिया के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा मैच

अल खोर (कतर)2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत मंगलवार को अल बैत स्टेडियम में AFC एशियाई कप 2023 के अपने आखिरी ग्रुप-स्टेज मुकाबले में सीरिया से भिड़ने पर बाधाओं को पार करने और नॉकआउट में क्वालीफाई करने की उम्मीद करेगा।

सीरिया के खिलाफ भारत के पास नॉकआउट पहुंचने की आखिरी उम्मीद है। इसके लिए भारत से सामने पहाड़ जैसी चुनौती है।

भारत के पास टॉप-2 में न होने के बावजूद कैसे क्वालिफाई करेगा
भारत के पास अभी भी ग्रुप बी में राउंड 16 के लिए क्वालिफाई करने का मौका है। इसके लिए उसे सीरिया को बड़े अंतर से हराना होगा। इसके बाद टीम का भाग्य अन्य ग्रुप्स से तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

टूर्नामेंट के इस एडिशन में भाग लेने वाली 24 टीमों में से, प्रत्येक ग्रुप की से टॉप 2 टीमें और चार बेस्ट तीसरे स्थान वाली टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी।

दूसरी ओर, ग्रुप स्टेज में सीरिया टीम भारत को हरा देती है, और ऑस्ट्रेलिया अपने मैच में उज्बेकिस्तान को हरा देता है, तो उसके पास दूसरे स्थान की टीम के रूप में सीधे नॉकआउट में जाने का मौका होगा।

हेड टु हेड
भारत ने 6 में से 3 मैचों में सीरिया को हराया है, 2 में टीम को हार मिली, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा। सीरिया ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में नॉर्थ कोरिया को 0-1 से हराया। टीम किर्गिस्तान (1-1) और मलेशिया के खिलाफ (2-2) ड्रॉ खेल सकी। उसे इकलौती हार जापान के खिलाफ 0-5 से मिली थी।

भारतीय टीम में सहल की वापसी
भारतीय टीम को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 और दूसरे मैच में उज्बेकिस्तान के खिलाफ 3-0 से हारी थी। पहले दो मैच से चोटिल मिडफील्डर सहल अब्दुल समद की टीम में वापसी हो चुकी है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डिफेंसिव अप्रोच रखी थी, लेकिन उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने अटैक करने की कोशिश की।

ऐसा नहीं था कि उज्बेकिस्तान के खिलाफ भारत को कोई मौका नहीं मिला, उन्हें कम से कम तीन मिले, जिसमें राहुल केपी का एक शॉट भी शामिल था, जो क्रॉसबार पर लगा, लेकिन भारतीय अटैक उसे गोल में तब्दील नहीं कर सका।

सीरिया ने अब तक एक भी गोल नहीं किया, डिफेंस मजबूत
सीरिया एक डिफेंसिव रूप से शानदार है।. टीम के कोट हेक्टर क्यूपर 2018 फीफा वर्ल्ड कप के दौरान इजिप्ट टीम के कोच थे। सीरिया ने अपने दो मुकाबलों में उज्बेकिस्तान को बराबरी पर रोका, वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम 0-1 से हार गई।

पॉसिबल लाइन-अप
सीरिया (4-4-2): इब्राहिम अल्मा (कप्तान) (गोलकीपर), अब्दुल रहमान वीस, एहम औसौ, थेर क्राउमा, मोयाद अजान; महमूद अल असवद, जलील एलियास, एजेकिएल हाम, अम्मार रमजान, पाब्लो सब्बाग और इब्राहिम हेसर।

भारत (4-2-3-1) : गुरप्रीत सिंह संधू (गोलकीपर), निखिल पुजारे, संदेश झिंगन, राहुल भेके, आकाश मिश्रा, रालते (अपुइया), सुरेश सिंह वांगजाम, राहुल केपी, ब्रैंडन फर्नांडीस, नाओरेम महेश सिंह और सुनील छेत्री (कप्तान)

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *