india vs south africa match moments sai sudharsan sanju samson | सैमसन ने पहला शतक जमाने के बाद बाइसेप्स दिखाए: सुदर्शन ने पकड़ा फ्लाइंग कैच, महाराज ने तिलक को आउटकर सबसे चुप कराया; टॉप मोमेंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराया। इसी के साथ टीम इंडिया ने अफ्रीकी सरजमीं पर दूसरी बार वनडे सीरीज जीत ली है।

गुरुवार को पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.2 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई।

इस सीरीज डिसाइडर मुकाबले के दौरान कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (108 रन) ने वनडे करियर का पहला शतक जमाने के बाद अपने बाइसेप्स दिखाकर जश्न मनाया। तो आवेश खान की बॉल पर साई सुदर्शन ने मिडऑफ पर फ्लाइंग कैच पकड़ा। वहीं, साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने तिलक वर्मा का विकेट लेकर सबको शांत रहने का इशारा दिया। इसके बाद वे जब-जब बैटिंग करने आए, तब-तब मैदान पर राम सिया राम… गाना बजा।

शुरुआत भारतीय पारी के मोमेंट्स से…

1. डेब्यूटांट रजत पाटीदार बोल्ड हुए
भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे मध्यप्रदेश के बैटर रजत पाटीदार बोल्ड हो गए। वे चोटिल गायकवाड की जगह ओपन करने उतरे। 5वें ओवर में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली बॉल पर पाटीदार ने सिक्स लगाया, फिर तीसरी बॉल पर उठाकर चौका लगाया। चौथी बॉल को भी पाटीदार हिट करना चाहते थे, लेकिन बर्गर ने फुलर लेंथ फेंकी जिस पर वे बीट होकर बोल्ड हो गए।

रजत पाटीदार ने 22 रन की पारी में 3 चौके और 1 सिक्स शामिल है।

रजत पाटीदार ने 22 रन की पारी में 3 चौके और 1 सिक्स शामिल है।

2. पहली सेंचुरी के बाद सैमसन का बाइसेप सेलिब्रेशन
भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाया और इसका सेलिब्रेशन भी अनोखे अंदाज में किया। 44वें ओवर की आखिरी बॉल पर केशव महाराज के सामने सैमसन ने लॉन्ग ऑफ पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। सैमसन ने अपना बाइसेप्स दिखाकर मेडन सेंचुरी सेलिब्रेट की।

2021 में भी सैमसन ने IPL के दौरान बाइसेप सेलिब्रेशन किया था। जब उनसे उनके ‘बाइसेप्स’ सेलिब्रेशन के बारे पूछा गया था तब उन्होंने कहा था, ‘मैं सिर्फ खुद को अपना नाम याद दिला रहा था, सैमसन दुनिया का सबसे मजबूत आदमी है।’

संजू सैमसन ने 114 बॉल में 108 रन की पारी खेली, इसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

संजू सैमसन ने 114 बॉल में 108 रन की पारी खेली, इसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

3. केशव महाराज ने शांत रहने का इशारा किया
केशव महाराज को मैच में इकलौता विकेट तिलक वर्मा का मिला। 42वें ओवर की दूसरी बॉल पर तिलक वर्मा ने आउटसाइड ऑफ की ओर स्लॉग स्वीप खेला। फील्डिंग कर रहे वायन मुल्डर ने उनका कैच लपक लिया और महाराज को विकेट मिला। उन्होंने मुंह पर उंगली रख कर तिलक का विकेट सेलिब्रेट किया।

केशव महाराज ने 10 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिया।

केशव महाराज ने 10 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिया।

यहां से साउथ अफ्रीकी पारी…

4. मुकेश कुमार ने एक बॉल पर 7 रन आए, 2 नो बॉल
साउथ अफ्रीका की पारी के तीसरे ओवर में मुकेश कुमार ने लगातार 2 बॉल में 2 बार नॉ-बॉल फेंकी। ओवर की तीसरी बॉल पर मुकेश का पांव क्रीज के बाहर चला गया था। अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया। जॉर्जी ने इस गेंद पर 2 रन लिए।

अगली फ्री हिट बॉल पर मुकेश ने वाइड यॉर्कर गेंद फेंकी। बॉल के दौरान फिर मुकेश का पैर बाहर था। इस पर 1 रन आया और अंपायर ने फिर नो बॉल का इशारा किया। अगली बॉल पर भी फ्री हिट लागू थी, डी जॉर्जी ने इस मौके का फायदा उठाकर चौका लगा दिया।

मुकेश कुमार भारतीय गेंदबाजों में सबसे महंगे रहे। उन्होंने 9 ओवर में 6.20 की इकोनॉमी से 56 रन दिए और 1 विकेट लिया।

मुकेश कुमार भारतीय गेंदबाजों में सबसे महंगे रहे। उन्होंने 9 ओवर में 6.20 की इकोनॉमी से 56 रन दिए और 1 विकेट लिया।

5. डी जॉर्जी के कंधे पर बॉल लगा साई का थ्रो
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बैटर डी जॉर्जी के कंधे पर रनिंग के दौरान बॉल लग गई। 23वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर जॉर्जी ने शॉर्ट मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़े। फील्डिंग कर रहे साई सुदर्शन ने जॉर्जी को आउट करने के लिए बॉलर्स एंड की ओर थ्रो फेंका जो जॉर्जी के कंधे पर लगा।

थ्रो लगने के बाद जॉर्जी दर्द में दिखे, जिसके बाद टीम के फिजियों ने उनहें फर्स्ट एड देकर मदद की।​​​​

डी जॉर्जी मैच में साउथ अफ्रीका के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 87 बॉल में 81 रन की पारी खेली।

डी जॉर्जी मैच में साउथ अफ्रीका के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 87 बॉल में 81 रन की पारी खेली।

6. मुकेश से छूटा कैच
25वें ओवर में मुकेश कुमार से साउथ अफ्रीका के ओपनर टोनी डी जॉर्जी का कैच छूट गया। 24वें ओवर में अक्षर पटेल की तीसरी बॉल पर जॉर्जी ने रिवर्स स्वीप खेला। बॉल उनके बल्ले से लग कर शॉर्ट थर्ड में गई, जहां मुकेश फील्डिंग कर रहे थे। बॉल मुकेश के मुंह पर लगी और फिर हवा में गई। मुकेश ने डाइव लगा कर कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।

मुकेश कुमार ने तब टोनी डी जॉर्जी का कैच छोड़ा जब वे 68 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

मुकेश कुमार ने तब टोनी डी जॉर्जी का कैच छोड़ा जब वे 68 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

7. साई सुदर्शन ने लपका क्लासन का फ्लाइंग कैच
साई सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासन का डाइविंग कैच लपककर उन्हें चलता कर दिया। 33वें ओवर में आवेश खान की दूसरी बॉल पर क्लासन ने मिड ऑफ की तरफ ड्राइव किया। यहां फील्डिंग कर रहे साई सुदर्शन ने रनिंग करते हुए आगे की ओर छलांग लगाकर कैच लपक लिया।

,साई सुदर्शन ने क्लासन को बड़ा स्कोर करने से रोका। क्लासन 22 बॉल में 21 रन बना कर आउट हुए।

,साई सुदर्शन ने क्लासन को बड़ा स्कोर करने से रोका। क्लासन 22 बॉल में 21 रन बना कर आउट हुए।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *