India Vs South Africa 2nd Test Cape Town Test Match Is The Shortest Test Match In Cricket History Just 642 Balls

India vs South Africa 2nd Test: केपटाउन में गुरुवार को टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा. यह मुकाबला सिर्फ डेढ़ दिन में ही खत्म हो गया. दक्षिण अफ्रीका ने इस टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए सिर्फ 79 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने सिर्फ 12 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

केपटाउन में खेला गया यह टेस्ट मैच सिर्फ 642 गेंदों में ही खत्म हो गया. ऐसे में मैच का रिजल्ट निकलने वाली स्थिति में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का यह सबसे छोटा मैच रहा. इससे पहले 1932 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच का रिजल्ट 656 गेंदों में आया था. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला गया टेस्ट मैच दो दिन के भीतर ही खत्म हो गया. ऐसे में न्यूलैंड्स के इस मैदान को बल्लेबाजों का कब्रगाह कहा जा रहा है. गेंदों के लिहाज़ से यह मैच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच रहा. 

सबसे कम समय में पूरे हुए टेस्ट मैच (फेकी गई गेंदों के लिहाज़ से)
642 गेंद – दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केपटाउन, 2024
656 गेंद – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 1932
672 गेंद – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935
788 गेंद- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888
792 गेंद- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888

भारत ने सात विकेट से जीता केपटाउन टेस्ट

केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में सिर्फ 55 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाकर 98 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी. इसके जवाब में दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम 176 रनों  पर ढेर हो गई और भारत के सामने सिर्फ 79 रनों का लक्ष्य रखा. टीम इंडिया ने सिर्फ तीन विकेट खोकर डेढ़ दिन में ही केपटाउन टेस्ट जीत लिया. 

भारत के लिए मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह जीत के हीरो रहे. सिराज ने पहली पारी में सिर्फ 16 रन देकर 6 विकेट झटके. इसके बाद दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीकी टीम पर कहर बनकर टूटे. बुमराह ने 61 रन देकर छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बल्लेबाजी में भारत के लिए पहली पारी में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 36 और रोहित शर्मा ने 39 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 28 रन बनाए. वहीं रोहित 17 रनों पर नाबाद लौटे.

IND vs SA: केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाला एशिया का पहला देश बना भारत, 31 साल का सूखा भी किया खत्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *