India vs Japan Women’s Hockey Olympic Qualifier Update | पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी भारतीय टीम: विमेंस हॉकी क्वालिफायर का ब्रॉन्ज मेडल मैच गंवाया, जापान ने 1-0 से दी मात

रांची10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय महिला हॉकी टीम का पेरिस ओलिंपिक खेलने का सपना टूट गया है। टोक्यो ओलिंपिक में टॉप-4 पर रहने वाली भारतीय टीम ओलिंपिक का कोटा हासिल करने में नाकाम रही है।

शुक्रवार को भारतीय टीम को ब्रॉन्ज मेडल मैच में जापान ने 1-0 से हराया। जापान की ओर से काना उराता ने छठे मिनट पर मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा। उसके बाद भारतीय खिलाड़ी बराबरी का गोल नहीं कर सकीं।

इस टूर्नामेंट की टॉप-3 टीमों को पेरिस ओलिंपिक का टिकट मिला। इनमें अमेरिका, जर्मनी और जापान शामिल रहे।

सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हारा था भारत
एक दिन पहले भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में जर्मनी के खिलाफ सडन डेथ-2 में 2 (4)-2 (3) पराजय का सामना करना पड़ा था।

मुकाबला 2-2 की बराबर रहा था। ऐसे में विजेता का फैसला करने के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा। पेनल्टी शूटआउट 3-3 से बराबर रहने के बाद मुकाबला सडन डेथ में चला गया।

पहला सडन डेथ में भारतीय टीम ने बराबरी हासिल की, लेकिन सडन डेथ में सविता बचाव नहीं कर सकीं और भारत को पराजय का सामना करना पड़ा।

विमेंस टीम इंडिया ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में इटली को 5-1 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। टीम ने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-1 से मात दी। पहले मैच में भारतीय टीम को अमेरिका के खिलाफ 0-1 की हार का सामना करना पड़ा था।

मेंस टीम पहले ही क्वालिफाई
भारतीय मेंस हॉकी टीम पहले ही ओलिंपिक गेम्स के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। टीम इंडिया ने एशियन गेम्स-2022 का गोल्ड जीतकर पेरिस का टिकट हासिल किया था।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *