Ind vs Eng Test Series: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए पहुंच गई है. इंग्लैंड में टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के ग्राउंड्स पर प्रैक्टिस करती भी नजर आ रही है. भारत की टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है. वहीं ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इस सीरीज से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. सीरीज से पहले इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने भारत को एक खिलाड़ी का नाम लेकर डराने की कोशिश की है.
इंग्लैंड की भारत को डराने की कोशिश
इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है. अब इंग्लैंड का सामना भारतीय टीम से है. इंग्लैंड टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने सीरीज के शुरू होने से पहले अपने गेंदबाजी लाइन-अप की तारीफ की है. मैक्कुलम ने बताया कि ‘हमारे पास स्पिन में शोएब बशीर हैं, जो अपने टेस्ट करियर में लगातार अच्छा परफॉर्म करके दिखा रहे हैं’. शोएब बशीर का जन्म तो इंग्लैंड में ही हुआ है, लेकिन इनके परिवार की जड़ें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से जुड़ी हुई हैं. इंग्लैंड के हेड कोच ने कहा कि ‘हम जानते हैं कि भारत के खिलाफ हमारी कड़ी परीक्षा होगी, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं’.
इंग्लैंड का बॉलिंग लाइन-अप चोटिल
इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी हैं. मैक्कुलम ने बताया कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट की वजह से इस सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. इसके साथ ही तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शुरुआती टेस्ट मैचों से बाहर रह सकते हैं. वहीं एटकिंसन भी हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं. इसके बाद भी टीम के कोच को अपने गेंदबाजी के विकल्पों पर पूरा भरोसा है.
यह भी पढ़ें
.