India vs England Test series 2024 Full squad list for first two Test matches | इंग्लैंड-इंडिया सीरीज…पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान: ध्रुव जुरेल और आवेश खान नया चेहरा; मोहम्मद शमी का नाम नहीं

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शुक्रवार देर रात BCCI ने टीम घोषित की। टीम में विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका दिया गया है। जबकि मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई है।

25 जनवरी से 11 मार्च तक होगी टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट की सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही। पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं 2 फरवरी से दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम, 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट राजकोट, 23 फरवरी से चौथा टेस्ट रांची और 7 मार्च से 5वां टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा।

भारत ने घर में आखिरी सीरीज 3-1 से जीती थी
इंग्लैंड के खिलाफ WTC के लिहाज से भारत को चुनौती मिलेगी। 5 मैचों की सीरीज में मुकाबले टक्कर के होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज अगस्त 2021 के दौरान इंग्लैंड में हुई थी। 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। वहीं, भारत में दोनों के बीच आखिरी सीरीज फरवरी 2021 में हुई थी, 4 टेस्ट की इस सीरीज को भारत ने 3-1 से जीता था।

जुरेल ने 15 रणजी मैच खेले
उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रूव जुरेल ने 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। 22 साल के खिलाड़ी के नाम 15 मैच में 790 रन है। जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। हाल ही में जुरेल को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए के स्क्वॉड में भी शामिल किया गया था।

आवेश खान के पास डेब्यू का मौका
मध्यप्रदेश के आवेश खान के पास डेब्यू करने का मौका है। आवेश ने 39 फर्स्ट क्लास मैच में 154 विकेट लिए हैं। आवेश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी की जगह सिलेक्ट हुए थे, हांलाकि उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था।

भारतीय टीम :रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *