स्पोर्ट्स डेस्क42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले ही पूर्व क्रिकेटर्स के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासेर हुसैन ने कहा कि टेस्ट सीरीज में भारत ही फेवरेट्स है लेकिन टीम को इंग्लैंड के बैजबॉल अप्रोच को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
दूसरी ओर, भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कह दिया कि भारत की स्पिन पिचों पर इंग्लैंड टीम का बैजबॉल अप्रोच काम नहीं आएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें मुकाबले के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी है।
स्टोक्स-मैक्कुलम का रिकॉर्ड शानदार
नासेर हुसैन ने कहा, ‘भारत बहुत मजबूत टीम है और टेस्ट सीरीज में वे ही फेवरेट्स भी है। लेकिन आप इंग्लैंड टीम के बैजबॉल अप्रोच को नजरअंदाज नहीं कर सकते। पिछले 19 महीने में इंग्लैंड के सामने जो भी चैलेंज आए टीम ने वहां बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैक्कुलम (ब्रेंडन) और स्टोक्स (बेन) की लीडरशिप में टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है।
बैजबॉल स्ट्रैटजी से इंग्लैंड को टेस्ट में बहुत सफलता मिली। अब उनके सामने 2 सबसे चैलेंजिंग टूर भारत और ऑस्ट्रेलिया ही हैं। इंग्लैंड के लिए ये बहुत बड़ा चैलेंज होने वाला है। टीम इंडिया इंग्लैंड के अप्रोच को समझने की कोशिश कर रही होगी। भारत मजबूत है लेकिन देखना बहुत मजेदार होगा कि सीरीज में क्रिकेट किस तरह से आगे बढ़ेगा।’

भज्जी बोले- काम नहीं आएगा बैजबॉल
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि इंग्लैंड का बैजबॉल अप्रोच भारत में काम नहीं आएगा। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के लिए कंडीशन बहुत मुश्किल होने वाली है, मैच की पहली बॉल से ही स्पिनर्स की गेंदें टर्न होने लगेंगी।
इंग्लैंड टीम तभी अच्छा परफॉर्म कर पाएगी, जब उन्हें फ्लैट पिचें मिलें, जहां उनके बैटर्स को ज्यादा दिक्कत नहीं हो। अगर स्पिनर्स को मदद नहीं मिले तभी इंग्लैंड टिक पाएगी।’

एथरटन बोले- भारत का स्पिन अटैक बेहद स्ट्रॉन्ग
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल एथरटन ने कहा कि भारत में स्पिनर्स का सामना करना बहुत मुश्किल होगा। इंग्लैंड के मुकाबले टीम इंडिया का स्पिन अटैक बेहद मजबूत है। टीम में एकमात्र जैक लीच ही अनुभवी हैं, रेहान (अहमद), हार्टले (टॉम) और बशीर (शोएब) ने ठीक से टेस्ट खेलना भी शुरू नहीं किया। स्पिन के साथ भारत का पेस अटैक भी बहुत मजबूत है।
भारत के 4 स्पिनर्स में जडेजा और अक्षर 2 लेफ्ट आर्म के फिंगर स्पिनर्स हैं। टीम के पास कुलदीप यादव के रूप में एक रिस्ट स्पिनर और रविचंद्रन अश्विन जैसा वर्ल्ड क्लास ऑफ स्पिनर भी है। अश्विन इस वक्त दुनिया के बेस्ट स्पिनर हैं।

सीरीज में बॉलिंग नहीं करेंगे स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बॉलिंग नहीं कर सकेंगे। वह बतौर बैटर और कप्तान ही टीम का हिस्सा रहेंगे। घुटने की सर्जरी से वह अब तक पूरी तरह रिकवर नहीं कर सके हैं। उन्हें बॉलिंग करने के फिट नहीं माना जा रहा, इसीलिए वह बॉलिंग नहीं करेंगे।
इंग्लैंड की टीम भारत में 3 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने आई है। पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी टेस्ट 7 मार्च को धर्मशाला में होगा।

क्या होता है बैजबॉल?

क्रिकेट बुक में कोई ऑफिशियल बैजबॉल थ्योरी नहीं है, लेकिन इसे इंग्लैंड की टेस्ट टीम के नए अटैकिंग अप्रोच को दर्शाने के लिए नाम दे दिया गया। बैजबॉल 2 शब्दों से मिलकर बना है, इसमें बैज और बॉल शामिल हैं। ‘बैज’ इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम का निकनेम है और ‘बॉल’ क्रिकेट का एक एलिमेंट, जिसके बिना खेल पॉसिबल ही नहीं है। इन दोनों शब्दों को मिलाकर ‘बैजबॉल’ बनाया गया। पढ़ें पूरी खबर…