India Vs England Hyderabad Test Video; KL Rahul | Jasprit Bumrah | ब्रिटिश आर्टिस्ट ब्रॉउन ने हैदराबाद स्टेडियम की पेंटिंग बनाई: रवींद्र जडेजा का सॉर्ड सेलेब्रेशन; IND-ENG मैच के दूसरे दिन के टॉप मोमेंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

ब्रिटिश आर्टिस्ट एंडी ब्राउन ने शुक्रवार को हैदराबाद स्टेडियम की पेंटिंग बनाई। उन्होंने पहले दिन भी बनाई थी। मैक के दूसरे दिन के पहले ही ओवर में केएल राहुल का कैच विकेटकीपर बेन फॉक्स से ड्रॉप हो गया। यह कैच ड्रॉप करना वेस्टइंडीज को काफी महंगा पड़ा। उन्होंने 86 रन की पारी खेली।

वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी अर्शतकीय पारी खेली और सॉर्ड सेलिब्रेशन किया।

1. दूसरे दिन के पहले ही ओवर में राहुल का कैच छूटा
नंबर-4 पर उतरे केएल राहुल का कैच दूसरे दिन पहले ही ओवर की आखिरी बॉल पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फॉक्स ने छोड़ दिया। इंग्लिश प्लेयर्स ने इस बॉल पर कॉट बिहाइंड का अपील किया। अंपायर ने उसे बाई करार दिया, जिस वजह से टीम इंडिया के खाते में एक रन आया। इसके बाद राहुल ने संभलकर शुरू किया और 86 रन कि पारी खेली।

केएल राहुल अपनी पारी की दूसरी ही बॉल पर आउट होने से बचे।

केएल राहुल अपनी पारी की दूसरी ही बॉल पर आउट होने से बचे।

2. एंडरसन सब्सीट्यूट के तौर पर उतरे
इंग्लैंड टीम के अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन सब्सीट्यूट के तौर पर कुछ देर के लिए मैदान पर आए।

एंडरसन को इस मैच में मौका नहीं मिला है। वह दूसरे सेशन के पहले ओवर (51) में फील्ड पर आए थे। इंग्लिश स्क्वॉड के सबसे अनुभवी गेंदबाज 41 साल के जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट से महज 10 विकेट दूर हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 690 विकेट लेने वाले पेसर हैं।

3. जडेजा ने दो DRS लिए और सफल रहे
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 60वें ओवर की तीसरी बॉल पर रिव्यू लेने के कारण बच गए। बॉल उनके पैर से लगकर शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर के हाथ में गई। इंग्लैंड ने अपील की और अंपायर ने जडेजा को कैच आउट करार दिया। जडेजा ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल उनके पैर से ही लगी है, इसलिए वह नॉटआउट रहे।

वहीं दूसरा रिव्यू उन्होंने 81वें ओवर की तीसरी बॉल पर जो रूट के खिलाफ लिया। जडेजा रिव्यू लेने के कारण ही LBW होने से बचे। अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था।

रवींद्र जडेजा DRS के कारण 2 बार LBW होने से बच गए।

रवींद्र जडेजा DRS के कारण 2 बार LBW होने से बच गए।

4. एंडी ब्राउन ने हैदराबाद स्टेडियम की पेंटिंग बनाई
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ब्रिटेन के आर्टिस्ट एंडी ब्राउन ने मैच के दूसरे दिन स्टेडियम की पेंटिंग बनाई। उन्होंने पहले दिन भी स्टेडियम की पेंटिंग बनाई थी। जिसकी फोटो IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स ने पोस्ट की थी। पोस्ट में दिखाई दे रहा था टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव पेंटिंग लेकर खड़े हैं और ब्राउन उनके साथ सेल्फी ले रहा हैं।

एंडी ब्राउन की यह फोटो मैच के पहले दिन की है।

एंडी ब्राउन की यह फोटो मैच के पहले दिन की है।

5. रवींद्र जडेजा ने किया सॉर्ड सेलिब्रेशन
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाने के बाद अपना आइकॉनिक सॉर्ड सेलिब्रेशन किया। रवींद्र जडेजा ने 83वें ओवर की तीसरी बॉल पर कवर में शॉट खेला और तीन रन दौड़कर 50 का आंकड़ा पूरा किया।

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 20वां अर्धशतक पूरा किया।

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 20वां अर्धशतक पूरा किया।

6. कंफ्यूजन के चलते रनआउट हुए अश्विन
91वें ओवर में जो रूट की बॉल पर आर अश्विन कंफ्यूजन की वजह से आउट हो गए। ओवर की तीसरी बॉल पर अश्विन ने कवर की ओर ड्राइव किया और सिंगल लेने के लिए दौड़े। साथी रवींद्र जडेजा ने पीछे की ओर देखा कि फील्डर ने बॉल पकड़ ली है इसलिए रन लेने से मना कर दिया।

जडेजा के मना करने के वक्त अश्विन नॉन-स्ट्राइकर एंड तक पहुंच चुके थे। जडेजा के कॉल के बाद वह वापस नहीं जा सके, इतने में फील्डर ने विकेटकीपर की ओर थ्रो कर दिया, और अश्विन रनआउट हो गए।

अश्विन बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

अश्विन बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *