
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। टीम इंडिया द्वारा दिए गए 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को अब भी जीत के लिए 332 रन की जरूरत है, जबकि भारत को नौ विकेट चाहिए। भारतीय जमीन पर अब तक इतना बड़ा लक्ष्य कभी चेज नहीं हुआ है। अगर इंग्लिश टीम यह कमाल दिखाती है तो वह 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देगी।