India vs england 4th test day 1 live score update rohit sharma shubman gill ashwin jaiswal siraj ranchi | IND-ENG चौथा टेस्ट आज से: भारत के पास सीरीज जीतने का मौका, जायसवाल हजार रन के करीब

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs England 4th Test Day 1 Live Score Update Rohit Sharma Shubman Gill Ashwin Jaiswal Siraj Ranchi

रांची5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी गुरुवार से खेला जाएगा। मैच रांची के JSCA स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से होगा।

राजकोट टेस्ट जीतने के बाद सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। टीम के पास सीरीज जीतने का मौका है। अगर भारत जीता, तो टीम पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ घर में लगातार तीसरी सीरीज जीतेगी। इससे पहले टीम कभी लगातार 3 होम सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ नहीं जीती।

भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल अगर मैच की पहली इनिंग में वह 139 रन बना लेते हैं तो सबसे कम इनिंग्स में हजार रन पूरे करने के मामले में विनोद कांबली के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वहीं, मैचों के लिहाज से हजार रन बनाने वाले भारत के फास्टेस्ट और दुनिया के सेकेंड फास्टेस्ट प्लेयर भी बन जाएंगे।

जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट के लिए रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह मुकेश कुमार में खेल सकते हैं। आकाश दीप के पास भी डेब्यू का मौका है।

हेड टु हेड में इंग्लैंड आगे
हेड टु हेड में इंग्लैंड आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 134 मैच हुए है, जिसमें से भारत ने 33 और इंग्लैंड ने 51 जीते हैं। हालांकि, भारत में दोनों टीमों के बीच हुए 67 मैचों में भारत ने 24 जीते, 15 हारे और 28 ड्रॉ रहे।

भारत ने सीरीज में लगातार 2 मैच जीते, लेकिन रांची में बुमराह नहीं
भारत ने हैदराबाद में सीरीज का पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी की है। विशाखापट्टनम में नजदीकी मुकाबले में जीतने के बाद टीम ने राजकोट में एकतरफा मुकाबले में 106 रन से जीत हासिल की।

हालांकि, इस टेस्ट में सीरीज के टॉप विकेट टेकर जसप्रीत बुमराह नहीं रहेंगे। उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है, जो मोहम्मद सिराज के साथ पेस अटैक संभालेंगे। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाजों पर मिडिल ऑर्डर की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का मौका रहेगा।

भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल टॉप रन स्कोरर हैं। वहीं, बुमराह के बाद रवींद्र जडेजा टीम के टॉप विकेटटेकर हैं।

इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर पर करना होगा कमाल
इंग्लैंड पहला टेस्ट जीतने के बाद से लय में नजर नहीं आ रहा है। टीम के मिडिल ऑर्डर को आक्रामक प्रदर्शन करने की जरूरत है। बुमराह की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा, बुमराह ने रूट को 13 टेस्ट मैचों में नौ बार आउट किया है, जिसमें तीन बार इसी सीरीज में हुआ। रूट ने इस दौरे पर अब तक छह पारियों में महज 77 रन बनाए हैं और उनका 12.83 का औसत किसी टेस्ट सीरीज में दूसरा सबसे खराब औसत है।

दूसरी ओर जॉनी बेयरस्टो को भी बड़ी पारी खेलनी होगी। इस सीरीज में वे वह 17.00 की औसत से केवल 102 रन ही बना सके हैं। इंग्लैंड के लिए पॉजीटीव बात यह है कि स्टोक्स गेंदबाजी फिर से शुरू करने के लिए तैयार दिख रहे हैं। इससे टीम को गेंदबाजी में ऑप्शन मिलेंगे।

बेन डकेट ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 153 रन की पारी खेली। वहीं, ओली पोप ने भी हैदराबाद में 196 रन की पारी खेलकर टीम को बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद दी है। बॉलिंग में जैक लीच की गैरमौजूदगी में टॉम हार्टले ने स्पिन डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 16 विकेट लिए।

मैच में यह रिकॉर्ड बन सकते है
रांची टेस्ट में कई रिकॉर्ड दांव पर लगे है। इनमें से मुख्य रिकॉर्ड जानेंगे…

  • एंडरसन 700 विकेट के करीब – जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट से केवल चार विकेट दूर हैं। केवल मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) ने ही 700 से जायादा विकेट लिए हैं।
  • जायसवाल हजार रन से 139 रन दूर- यशस्वी 7 मैचों की 13 इनिंग में 861 रन बना चुके हैं। अगर अगले मैच की पहली इनिंग में वह 139 रन बना लेते हैं तो सबसे कम इनिंग्स में हजार रन पूरे करने के मामले में विनोद कांबली के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वहीं, मैचों के लिहाज से हजार रन बनाने वाले भारत के फास्टेस्ट और दुनिया के सेकेंड फास्टेस्ट प्लेयर भी बन जाएंगे। भारत में यह रिकॉर्ड चेतेश्वर पुजारा और दुनिया में डॉन ब्रेडमैन के नाम है।
  • जडेजा 300 विकेट से 13 विकेट दूर – पिछले मैच में 3000 टेस्ट रन पूरे करने वाले रवींद्र जड़ेजा 300 टेस्ट विकेट के भी करीब हैं। वे वहां पहुंचने वाला सातवें भारतीय बनने के लिए उन्हें 13 और विकेट की जरूरत है।
  • बेयरस्टो 6 हजार और रोहित 4 हजार रन के करीब – बेयरस्टो 6000 टेस्ट रन से 94 रन दूर हैं और रोहित शर्मा 4000 से 23 रन दूर हैं।

वेदर रिपोर्ट
राजकोट के मुकाबले रांची में कम गर्मी होगी। वेदर फोरकास्ट के मुताबिक टेस्ट के तीसरे और पांचवें दिन बारिश का संभावना है।

पिच रिपोर्ट
रांची की सतह से स्पिनरों को महत्वपूर्ण सहायता मिलने की उम्मीद है। पहले दिन पिच सपाट रहेगी और बल्लेबाजों को मदद करेगी, सूरज ढलने के साथ, पिच सूख जाएगी, जिससे खेल आगे बढ़ने पर स्पिनरों को खेलने में मदद मिलेगी।आखिर के दो दिनों में स्पिनरों को बहुत मदद मिलेगी। ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड टीम प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर चुकी हैं। कप्तान बेन स्टोक्स ने तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन को मार्क वुड की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। जबकि लेग स्पिनर रेहान अहमद की जगह शोएब बशीर शामिल हुए हैं।

इंग्लैंड – बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।

भारत ने प्लेइंग की घोषणा नहीं की है। बुमराह की जगह मुकेश या आकाश दीप में से एक को मौका मिल सकता है। टीम इंडिया चार स्पेशलिस्ट स्पिनर्स के साथ भी जा सकती है। ऐसे में अक्षर को खेलने का मौका मिलेगा।

भारत (संभावित)- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार /आकाश दीप/अक्षर।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *