India vs England 3rd Test Match; India Won Match; Man of the Match | जुरेल ने बनाया विनिंग रन: सरफराज से बोले रोहित- हीरो नहीं बनने का, भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट के टॉप-10 मोमेंट्स

राजकोट1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने इंग्लैंड को रांची टेस्ट में 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत से भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है। 192 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सोमवार को चौथे दिन टीम इंडिया ने 40/0 के स्कोर से खेलना शुरू किया। भारत के पांच विकेट 120 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने 72 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिला दी।

जुरेल ने भारत के लिए विनिंग रन बनाया। भारतीय फैंस के लिए यह इस मुकाबले का सबसे यादगार मोमेंट रहा। मैच में करीब चार दिन के खेल में और भी कई ऐसे मोमेंट गुजरे जो लंबे समय तक फैंस के जेहन में रहेंगे।

धुव जुरेल और शुभमन गिल ने छठे विकेट के लिए नाबाद 72 रन की साझेदारी की।

धुव जुरेल और शुभमन गिल ने छठे विकेट के लिए नाबाद 72 रन की साझेदारी की।

1. एंडरसन ने डाइव लगाकर यशस्वी का कैच पकड़ा
यह चौथे दिन और दूसरी भारत के दूसरे इनिंग का पहला विकेट है। यशस्वी एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे जेम्स एंडरसन की तरफ चली गई। एंडरसन ने शॉर्ट थर्ड से डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हुए।

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हुए।

2. DRS में बचे यशस्वी
15वें ओवर की तीसरी बॉल टॉम हार्टले ने गूगली फेंकी। यशस्वी जायसवाल उसे ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन बॉल उनके पैड्स पर लग गई। इंग्लिश प्लेयर्स ने LBW की अपील की। फील्ड अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दे दिया। कप्तान बेन स्टोक्स ने रिव्यू लिया, रिप्ले में अंपायर्स कॉल होने के कारण यशस्वी बच गए।

3. ध्रुव जुरेल ने पिता के लिए किया सैल्यूट सेलिब्रेशन और रूट ने दी बधाई
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली इनिंग में 90 रन की पारी खेली। 90वें ओवर की पहली बॉल पर जुरेल ने मिड ऑन की ओर शॉट खेला और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली फिफ्टी जमाई। युवा बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाने के बाद स्पेशल सैल्यूट सेलिब्रेशन किया। उनका सेलिब्रेशन कारगिल युद्ध में लड़ चुके उनके पिता नेम चंद जुरेल को समर्पित था।

जुरेल के आउट होने के बाद इंग्लिश प्लेयर जो रूट ने उन्हें बधाई दी। मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी के 104वें ओवर की दूसरी बॉल पर टॉम हार्टले को जुरेल का विकेट मिला। वे बोल्ड हो गए। यह भारत का आखिरी विकेट था। जब जुरेल आउट होने के बाद पवेलियन जा रहे थे तब रूट उनके पास आए और उनकी पारी की सराहना करते हुए बधाई दी।

ध्रुव जुरेल ने 90 रन की पारी में 6 चौके और 4 सिक्स लगाए।

ध्रुव जुरेल ने 90 रन की पारी में 6 चौके और 4 सिक्स लगाए।

जुरेल और रूट साथ में राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2023 में खेल चुके हैं।

जुरेल और रूट साथ में राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2023 में खेल चुके हैं।

4. सरफराज ने पकड़ा डाइविंग कैच
इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में सरफराज खान के शानदार कैच ने कुलदीप यादव को टॉम हार्टले का विकेट दिलाने में मदद की। 40वें ओवर में कुलदीप फुलर लेंथ बॉल फेंकी। हार्टले ने डीप मिड ऑन की ओर शॉट खेला। वहां फील्डिंग पर तैनात सरफराज खान ने गेंद को देखा, वे तेजी से आए और डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।

सरफराज ने दूसरी पारी में 2 कैच लिए।

सरफराज ने दूसरी पारी में 2 कैच लिए।

5. अंपायर्स कॉल में बचे स्टोक्स
रांची टेस्ट के पहले अंपायर्स कॉल का विरोध करने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स खुद अंपायर्स कॉल की वजह से बच गए। इंग्लैंड की दूसरी पारी के 30वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने स्टोक्स को फ्लाइटेड डिलिवरी फेंकी। स्टोक्स स्पिन को समझ नहीं सके और बॉल उनके पैड पर लगी। अंपायर रॉड टकर ने इसे नॉटआउट दिया।

भारत ने रिव्यू लिया। ट्रैकर में देखा गया कि इम्पैक्ट और पिचिंग लाइन पर थी, लेकिन विकेट पर अंपायर्स कॉल था। इस कारण स्टोक्स को जीवनदान मिल गया। बेन स्टोक्स 4 रन बनाकर ही आउट हो गए।

बेन स्टोक्स को कुलदीप यादव ने 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

बेन स्टोक्स को कुलदीप यादव ने 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

6. जुरेल ने एक हाथ से पकड़ा कैच
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन की गेंद पर जुरेल ने विकेट के पीछे दूसरी इनिंग में जेम्स एंडरसन का विकेट के पीछे एक हाथ से कैच पकड़ कर पवेलियन भेजा। टेस्ट में तीसरे दिन की तीसरे सेशन में इंग्लैंड की दूसरी इंनिंग में अश्विन ने जेम्स एंडरसन को आउट किया और एंडरसन डक हुए।

54वें ओवर की तीसरी बॉल पर अश्विन के सामने एंडरसन रिवर्स स्वीप खेलने के लिए गए, पर चूक गए। गेंद उनके पैड से लगकर उछली और बल्ले से टकराई, फिर कीपर के दाईं ओर गिरी, जहां बहुत सतर्कता से कीपिंग कर रहे ध्रुव जुरेल ने दाहिने हाथ से कैच लपक लिया। इसी विकेट के साथ इंग्लैंड की दूसरी पारी भी समाप्त हो गई।

जेम्स एंडरसन के विकेट के साथ ही अश्विन के दूसरी पारी में 5 विकेट पूरे हुए।

जेम्स एंडरसन के विकेट के साथ ही अश्विन के दूसरी पारी में 5 विकेट पूरे हुए।

7. बशीर ने सरफराज से कहा- थोड़ी हिंदी आती है
इंग्लैंड की पहली पारी में ओली रॉबिनसन अर्धशतक पूरा करने के बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर रिवर्स-स्वीप मारने की कोशिश में कैच आउट हो गए। इसके बाद शोएब बशीर पिच पर आए। जैसे ही युवा इंग्लिश ऑफ स्पिनर अपनी पहली गेंद का सामना करने के लिए तैयार हो रहे थे, तब सरफराज खान ने सिली पॉइंट पर फील्डिंग करते हुए जडेजा से कहा, इसको तो हिंदी नहीं आती। इस पर बशीर ने जवाब दिया, मुझे थोड़ी-थोड़ी हिंदी आती है।

शोएब बशीर बिना खाता खोले आउट हो गए। वे जडेजा के शिकार बने।

शोएब बशीर बिना खाता खोले आउट हो गए। वे जडेजा के शिकार बने।

8. रिप्ले ने जायसवाल को बचाया
मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 20वें ओवर में यशस्वी जायसवाल आउट होने से बच गए। रॉबिनसन की गेंद जायसवाल के बल्ले से लगकर विकेटकीपर फोक्स के हाथों में गई। फोक्स ने डाइव लगाकर कैच लपकने की कोशिश की। जायसवाल को आउट मानकर कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट सेलिब्रेट करने लगे। हालांकि फोक्स कैच को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थे। जायसवाल क्रीज पर ही खड़े रहे।

अंपायर जोएल विल्सन ने कुछ रिप्ले देखे और आखिर में फैसला लिया कि बॉल ग्राउंड पर टच होकर ग्लव्स में आई। जायसवाल नॉटआउट रहे।

फोक्स के हाथों में आने से पहले बॉल ग्राउंड को छू चुकी थी।

फोक्स के हाथों में आने से पहले बॉल ग्राउंड को छू चुकी थी।

9 कैच में कनफ्यूज हुए रोहित, रिव्यू गंवाया
मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के 102वें ओवर की चौथी बॉल रोहित कैच लेने के बाद कनफ्यूज हो गए, जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा। कुलदीप यादव की बॉल जो रूट के बल्ले से होकर स्लिप में गई। वहां फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने पूरी तरह झुककर कैच लिया, ऐसा लगा कि बॉल ग्राउंड पर टच हुई है।

अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया, फिर भी कप्तान रोहित कनफ्यूज थे कि उन्होंने कैच ठीक से लिया या नहीं। उन्होंने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर का फैसला सही निकला।

रूट को 119 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला।

रूट को 119 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला।

10. आकाश दीप ने क्रॉले को 2 बार बोल्ड किया
चौथे टेस्ट रांची में आकाशदीप ने डेब्यू किया। वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें खिलाड़ी बने। इस दौरान उनकी मां भी स्टेडियम में मौजूद थीं। आकाश दीप ने इस मैच के पहले दिन ही तीन विकेट लिए।
आकाश दीप ने डेब्यू टेस्ट में जैक क्रॉले को दो बार बोल्ड किया। पहली बार जब आउट हुए तब वह नो बॉल था। मैच के चौथे ओवर में जैक क्रॉले को बोल्ड कर दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने उनकी इस बॉल को नो-बॉल करार दिया। क्रॉले इस बॉल को डिफेंस करने गए और बोल्ड हो गए।
आकाश दीप और बाकी प्लेयर्स खुशी मनाने लगे। क्रॉले भी 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटने लगे, लेकिन अंपायर ने उन्हें रोक लिया। थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखा और गेंद को नो-बॉल करार दे दिया, क्योंकि आकाश का पैर क्रीज से बाहर था।
वहीं आकाश ने 12वें ओवर की 5वीं बॉल पर उन्हें फिर बोल्ड किया। क्रॉले 42 बॉल पर 42 रन बना कर आउट हो गए।

आकाश दीप को भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने डेब्यू कैप पहनाई।

आकाश दीप को भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने डेब्यू कैप पहनाई।

आकाश दीप ने चौथे ओवर में जैक क्रॉले को बोल्ड किया।

आकाश दीप ने चौथे ओवर में जैक क्रॉले को बोल्ड किया।

बोल्ड होने के बाद क्रॉले पवेलियन लौट रहे थे। तभी फील्ड अंपायर ने उन्हें रोक लिया, क्योंकि थर्ड अंपायर ने नो-बॉल करार दी।

बोल्ड होने के बाद क्रॉले पवेलियन लौट रहे थे। तभी फील्ड अंपायर ने उन्हें रोक लिया, क्योंकि थर्ड अंपायर ने नो-बॉल करार दी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *