नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है. साल की इस सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज से पहले ही माइंड गेम शुरू हो गया है. इंग्लैंड के क्रिकेटर विराट कोहली के इगो से खेलना चाहते हैं. और यह बात किसी और ने नहीं, इंग्लैंड के खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों ने ही कही है. दूसरी ओर, सुनील गावस्कर का मानना है कि इंग्लैंड के बैजबॉल स्ट्रेटजी को किंग कोहली ही भोथरा साबित कर देंगे. आखिर विराट कोहली में ऐसा क्या है, जिस कारण इंग्लैंड उन्हें टारगेट करना चाहता है और भारतीय दिग्गज को उनसे बड़ी उम्मीद है. तो वजह कोहली की परफॉर्मेंस है. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के बाद सबसे कामयाब भारतीय बैटर हैं. तकरीबन 2000 रन बना चुके हैं. हैरानी नहीं होनी चाहिए, यदि विराट इस सीरीज के दौरान तेंदुलकर और गावस्कर को पीछे छोड़ दें. आइए देखते हैं कैसे.
विराट कोहली के प्रदर्शन से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों के उकसाने वाले बयान देख लेते हैं. इंग्लिश टीम में छह महीने बाद लौटे रॉबिनसन ने कहा, ‘आप हमेशा बेस्ट प्लेयर को आउट करना चाहते हैं. कोहली उनमें से एक हैं. कोहली में बड़ा इगो है. भारत में जहां वे अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे, उनके इगो से खेलना अच्छा रहेगा. वैसे भी हमारे बीच में अच्छी प्रतिद्वंद्विता रही है.’ ओली रॉबिनसन इंग्लैंड में हुई पिछली टेस्ट सीरीज में कोहली को तीन बार आउट कर चुके हैं. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने भी कोहली को अहंकारी बताया. मोंटी पनेसर ने तो यह तक कह दिया कि इंग्लिश खिलाड़ियों को कोहली को ‘चोकर’ कहकर चिढ़ाना चाहिए. पनेसर के मुताबिक कोहली अपने दम पर भारत को वर्ल्ड कप नहीं दिला सके हैं, जबकि बेन स्टोक्स ऐसा कर चुके हैं.
भारत में इंग्लैंड के खिलाफ 56 से ज्यादा औसत
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट मैच की 50 पारियों में 42.36 की औसत से 1991 रन बना चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ( 2535 रन) और सुनील गावस्कर (2483 रन) इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सबसे कामयाब बैटर हैं. यदि विराट इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 545 रन बना लें तो वे सचिन से आगे निकल जाएंगे. विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ भारत में प्रदर्शन इस बात की उम्मीद जगाता है. विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत में 13 मैच में 56.38 की औसत से 1015 रन बनाए हैं, जिनमें 3 शतक शामिल हैं. जबकि इंग्लैंड की धरती पर उनका प्रदर्शन थोड़ा नीचे गिर जाता है. उन्होंने इंग्लैंड में 15 मैच में 33.65 की औसत से 976 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड को यही डर सता रहा है कि अगर विराट कोहली 2023 वाली अपनी बेहतरीन फॉर्म अगर 2024 में भी जारी रखते हैं तो इंग्लिश टीम की खैर नहीं. इसीलिए सीरीज से पहले ही उनके खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी गई है. पूरी संभावना है कि मैदान के भीतर भी इंग्लिश खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ स्लेजिंग करें और उन्हें उकसाएं. लेकिन भारतीय फैंस को इससे ज्यादा घबराने की बात नहीं है. जैसा कि सुनील गावस्कर कहते हैं कि इंग्लैंड की स्ट्रेटजी को भोथरा साबित करने के लिए विराट कोहली ही काफी हैं.
विराट का नया अवतार, मुस्कुराकर देते हैं जवाब
सुनील गावस्कर ने यह बात इंग्लैंड की बैजबॉल स्ट्रेटजी के बारे में कही है, लेकिन इगो के संदर्भ में भी यह बात सही साबित हो सकती है. हाल ही में दक्षिण विराट अफ्रीका दौरे पर सबने देखा कि जब गेंदबाज ने कोहली को उकसाने की कोशिश की तो भारतीय बैटर ने उसका मुस्कुराकर स्वागत किया. यह Virat.2 है, यानी उनका नया अवतार जो 2023 में देखने को मिला है. अब विराट कोहली अब किसी तूतू-मैंमैं में शामिल नहीं होते. विराट कोहली का फोकस सिर्फ रन बनाना है और उन्हें उकसाने से पहले यह बात इंग्लैंड को ध्यान में रखनी होगी. कुल मिलाकर अंग्रेज खिलाड़ियों की बयानबाजी और सुनील गावस्कर के पलटवार से यह साबित हो गया है कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विराट कोहली पर ही फोकस रहेगा.
.
Tags: India Vs England, Monty Panesar, Ollie Robinson, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 07:50 IST