- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Australia Women’s 3rd ODI Score Update; Harmanpreet Kaur | Phoebe Litchfield Shreyanka Patil
मुंबई9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने भारत को तीसरा वनडे 190 रन से हरा दिया। पिछले 12 साल में ये इंडिया विमेंस टीम की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 2012 में टीम को ऑस्ट्रेलिया ने ही 221 रन से हराया था, जो वनडे इतिहास में इंडिया विमेंस की सबसे बड़ी हार भी है।
ऑस्ट्रेलिया से फीब लीचफिल्ड ने 119 रन बनाए, उन्होंने दूसरे वनडे में भी सेंचुरी लगाई थी। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। 339 रन के टारगेट के सामने इंडिया विमेंस टीम 32.4 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओपनर फीब लीचफिल्ड (बाएं) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं।
संभली हुई शुरुआत के बाद भारत ने गंवाए विकेट
339 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया विमेंस टीम को ओपनर्स ने संभली हुई शुरुआत दिलाई। यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने 32 रन जोड़ लिए थे। तभी 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर पर यास्तिका आउट हो गईं।
दीप्ति शर्मा नॉटआउट रहीं
पहले विकेट के बाद टीम इंडिया संभल ही नहीं सकी। यास्तिका 6, हरमनप्रीत कौर 3, अमनजोत कौर 3, श्रेयांका पाटिल 2 और मन्नत कश्यप 8 ही रन बनाकर आउट हो गईं। रेणुका सिंह ठाकुर खाता भी नहीं खोल सकीं। जबकि मंधाना ने 29, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 25, ऋचा घोष ने 19 और पूजा वस्त्राकर ने 14 रन बनाए।
दीप्ति शर्मा 39 बॉल में 25 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। टीम 32.4 ओवर में 148 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया से जॉर्जिया वेयरहम ने 3 विकेट लिए। एलाना किंग, एनाबेल सदरलैंड और मेगन शट को 2-2 विकेट मिले, जबकि एश्ले गार्डनर के हिस्से भी एक सफलता आई।

जॉर्जिया वेयरहम ने तीसरे वनडे में 3 विकेट लिए।
वनडे सीरीज 3-0 से गंवाई, टी-20 सीरीज 5 जनवरी से
ऑस्ट्रेलिया टीम फिलहाल भारत में तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने आई है। एकमात्र टेस्ट भारत ने जीता। 3 वनडे की सीरीज 3-0 से ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की। अब 3 टी-20 की सीरीज 5 जनवरी से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुरू होगी। सीरीज के मुकाबले 5, 7 और 9 जनवरी को खेले जाएंगे।
यहां से पढ़ें ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी…
अपडेट्स
12:25 PM2 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
हीली-लीचफिल्ड ने ऑस्ट्रेलिया को दी शानदार शुरुआत
बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओपनर्स एलिसा हीली और फीब लीचफिल्ड ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 189 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। शुरुआती 28 ओवर में भारत को एक भी विकेट नहीं मिला। 29वें ओवर में पूजा वस्त्राकर ने हीली को बोल्ड कर पार्टरनशिप तोड़ी। हीली 82 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, लीचफिल्ड ने 119 रन की पारी खेली।
हीली और लीचफील्ड ने 189 रन जोड़कर भारत के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टरनरशिप की। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी के ही नाम था। एलेक्स ब्लैकवेल और मेग लेनिंग ने तीसरे विकेट के लिए वानखेड़े मैदान पर ही 2012 में 180 रन की साझेदारी की थी।


12:22 PM2 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
हीली और लीचफील्ड ने भारत के खिलाफ की सबसे बड़ी पार्टनरशिप
एलिस हीली और फीब लीचफील्ड ने साथ 189 रन जोड़कर भारत के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टरनरशिप की। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी के ही नाम था। एलेक्स ब्लैकवेल और मेग लेनिंग ने साथ तीसरे विकेट के लिए वानखेड़े मैदान पर 2012 में 180 रन की साझेदारी की थी।

आखिरी ओवर में बने 19 रन
यहां से ऑस्ट्रेलिया एक भी साझेदारी नहीं कर सका। एलिस पेरी 16 रन, बेथ मूनी 3 रन और ताहलिया मैक्ग्रा पहली ही बॉल पर खाता खोले बगैर आउट हो गईं।
इनके बाद एश्ले गार्डनर ने लीचफिल्ड के साथ 40 रन और एनाबेल सदरलैंड के साथ 39 रन की साझेदारी की। गार्डनर 30 रन और सदरलैंड 23 रन बना आउट हुईं। जॉर्जिया वेयरहम 11 रन और एलाना किंग 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। टीम ने आखिरी ओवर में 19 रन बनाए और स्कोर 7 विकेट के नुकसान 338 रन तक पहुंच गया।
भारत की ओर से श्रेयांका पाटिल ने 3 विकेट लिए। वहीं, पूजा वस्त्राकर और दीप्ती शर्मा को 1-1 विकेट मिले।

12:22 PM2 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
दीप्ती शर्मा के 100 विकेट पूरे
वनडे क्रिकेट में दीप्ती शर्मा के 100 विकेट पूरे हो चुके हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट ले कर 99 का आंकड़ा छुआ था। वहीं, इस मैच में उन्होंने फीब लीचफिल्ड का विकेट लेकर अपने करियर में 100 विकेट पूरे किए।

दीप्ती शर्मा के 100 वनडे विकेट पूरे हो चुके हैं
12:21 PM2 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
मन्नत कश्यप ने किया डेब्यू
बाएं हाथ की फिंगर स्पिनर मन्नत कश्यप ने स्नेह राणा की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई और भारत के लिए वनडे डेब्यू किया। 20 साल की स्पिनर कश्यप ने पिछले साल फरवरी में भारत के साथ विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।
राणा दूसरे वनडे के दौरान ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर से टकराकर मैदान से बाहर चली गई थीं। सिर में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और हरलीन देओल को उनकी जगह कन्कशन रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया। हालांकि, भारत के हेड कोच अमोल मजूमदार ने पुष्टि की कि राणा की रिपोर्ट ठीक है, उन्हें तीसरे वनडे में रेस्ट दिया गया है।

मन्नत कश्यप जून 2023 से इंडिया-ए विमेंस टीम के लिए लगातार क्रिकेट खेल रही हैं।
12:21 PM2 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (कप्तान & विकेटकीपर), फीब लीचफिल्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, एलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शट
भारत- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, मन्नत कश्यप, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयांका पाटिल, रेणुका सिंह ठाकुर