india vice captain smriti mandhana reclaims top spot in odi rankings | स्मृति मंधाना बनीं आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-वन बैटर.

Last Updated:

Womens ODI Rankings : स्मृति मंधाना आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिर से नंबर-वन बैटर बन गई हैं. भारतीय उप कप्तान ने 2019 के बाद पहली बार टॉप स्थान हासिल किया है.

स्मृति मंधाना का लंबा इंतजार खत्म, वनडे रैंकिंग में 5 साल बाद टॉप पर पहुंचीं

स्मृति मंधाना 5 साल बाद फिर से वनडे रैंकिंग में टॉप पहुंच गई हैं.

हाइलाइट्स

  • स्मृति मंधाना वनडे रैंकिंग में टॉप पहुंचीं
  • 2019 के बाद पहली बार बनी हैं नंबर-1
  • ट्राई सीरीज के फाइनल में बनाया था शतक

नई दिल्ली. भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना को उनके दमदार प्रदर्शन का इनाम आईसीसी रैंकिंग में मिला है. स्मृति मंधाना आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिर से नंबर-वन बैटर बन गई हैं. भारतीय बैटर 2019 के बाद पहली बार टॉप पर पहुंची हैं. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने ताजा अपडेट में 19 रेटिंग अंक गंवाए हैं. इसका फायदा भारतीय बल्लेबाज को मिला है

स्मृति मंधाना के मंगलवार को जारी रैंकिंग में कुल 727 रेटिंग अंक हैं. उनके बाद इंग्लैंड की कप्तान नताली साइवर-ब्रंट 719 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वोलवार्ट अब 719 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. मंधाना के बाद इस सूची में अगली दो भारतीय बैटर जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं. जेमिमा14वें और हरमनप्रीत कौर 15वें स्थान पर हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच इस महीने के आखिर में पांच टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. मंधाना हाल के दिनों में वनडे बैटर्स की सूची में टॉप-10 में शामिल रही हैं. हालांकि, बाएं हाथ की इस बैटर को नंबर-1 की कुर्सी के लिए 5 साल तक इंतजार करना पड़ा. स्मृति ने दुनिया की नंबर-1 बैटर बनने का रुतबा पहली बार 2019 में हासिल किया था.

भारतीय ओपनर हाल ही में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने कोलंबो में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में शतक बनाया था. इससे उन्हें अपनी रैंकिंग में सुधार करने में मदद मिली.  मंधाना टी20 बैटर्स की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

स्मृति मंधाना का लंबा इंतजार खत्म, वनडे रैंकिंग में 5 साल बाद टॉप पर पहुंचीं

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *