India South Africa Cape Town Test 1st Day Highlights IND Vs SA Latest Sports News

IND vs SA 1st Day Report: केपटाउन टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पहला दिन दोनों टीमों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. आज के दिन कुल 23 विकेट गिरे. बहरहाल, पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन है. फिलहाल, भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 36 रन आगे है. साउथ अफ्रीका के लिए एडन मार्करम और डेविड बेडिंगघम नाबाद लौटे. भारत के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 कामयाबी मिली.

पहले दिन गिरे रिकॉर्ड 23 विकेट…

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की पहली पारी महज 55 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 कामयाबी मिली. साउथ अफ्रीका के 55 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 153 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और नांन्द्रे बर्गर ने 3-3 विकेट झटके. बहरहाल, पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 53 रनों की बढ़ मिली.

वहीं, भारतीय पारी के दौरान अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. भारत को पांचवां झटका 153 रनों के स्कोर पर लगा, लेकिन इसके बाद 6 बल्लेबाज 1 भी रन नहीं बना सके. यानी, भारतीय टीम 153 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. हालांकि, तब तक भारतीय टीम 98 रनों की मजबूत बढ़ हासिल कर चुकी थी.

इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे महज 55 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 153 रनों का स्कोर बनाया. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 98 रनों की बढ़त हासिल हुई. इसके बाद साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी का आगाज अच्छा हुआ. ओपनर डीन एल्गर और एडन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. लिहाजा, दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन है.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: केपटाउन में मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, डीन एल्गर और एडन मार्करम के बाद टोनी डी ज़ोरज़ी को भेजा पवैलियन

IND vs SA 2nd Test: टॉस जीतकर बैटिंग करेगी दक्षिण अफ्रीका, आखिरी टेस्ट में कप्तान बने डीन एल्गर, टीम इंडिया ने किए दो बदलाव 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *