India lost its third consecutive series to Australia | ऑस्ट्रेलिया से लगातार तीसरी सीरीज हारा भारत: सदर्न स्टार्स ने तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया, सदरलैंड प्लेयर ऑफ द मैच

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय महिला टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से हार गई है। टीम को लगातार तीसरी सीरीज में पराजय का सामना करना पड़ा है। पहले मुकाबले को जीतकर भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी, लेकिन आखिरी दो मुकाबले हारकर सीरीज गंवा बैठी।

डीवाई पाटिल में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 147 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खो कर टारगेट चेज कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली 55 रन बनाए और बेथ मूनी ने 52 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

एनाबेल सदरलैंड प्लेयर ऑफ द मैच रही। उन्होंने 12 रन दे कर 2 विकेट झटके। वहीं, एलिसा हीली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। हीली ने 3 मैचों ने 89 रन बनाए।

भारत की पारी धीमी, मिडिल ऑर्डर फेल
भारत की पारी बहुत धीमी रही। ओपनिंग करने उतरी शेफाली वर्मा और स्मृती मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 28 बॉल में 39 रन की पार्टनरशिप हुई। शेफाली के विकेट के बाद जेमिमा रोड्रिग्ज आई और 2 रन बना कर पवेलियन लौट गई। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 3 रन बना कर बोल्ड हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने पारी को मजबूती दी और 28 बॉल में 34 रन बनाए। इसमें 3 सिक्स शामिल थे। वहीं, दीप्ती शर्मा 14 रन बना सकी।

अमनजोत कौर 17 रन और पूजा वस्त्राकर 7 रन बना कर नॉटआउट रहीं। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 147 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम को 2-2 विकेट मिले। वहीं, एश्ले गार्डनर और मेगन शट को 1-1 विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया की तूफानी पारी, दोनों ओपनर के अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया ने आते ही अटैकिंग अप्रोच रखी। ओपनिंग करने उतरी एलिसा हीली और बेथ मूनी ने तूफानी पारी खेली। दोनों के बीच 60 बॉल में 85 रन की साझेदारी हुई, जिससे पूरा मैच ऑस्ट्रेलिया की तरफ आ गया। हीली 38 गेंद में 55 रन बना कर आउट हुई। दीप्ती शर्मा ने उनका विकेट लिया।

16वें ओवर में पूजा वस्त्राकर ने लगातार 2 विकेट लिए। पहले ताहिलीया मैक्ग्रा 20 रन पर आउट किया और फिर एलिस पेरी को पहली ही गेंद पर चलता किया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

बेथ मूनी 52 रन बना कर नाबाद रही। वहीं, फीब लीचफील्ड 17 रन बना कर क्रीज पर मूनी का साथ दिया।

मंधाना सीरीज की टॉप रन स्कोरर
भारत की स्मृती मंधाना इस सीरीज की टॉप रन स्कोरर रहीं। मंधाना ने 3 मैच में 106 रन बनाए। वहीं, जॉर्जिया वेयरहम और दीप्ती शर्मा 5 विकेट के साथ संयुक्त रूप से टॉप विकेट टेकर रहे।

मेगन शट विमेंस टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली प्लेयर
ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट विमेंस टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गई है। उनके कुल 131 विकेट हो गए है। शट से पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की निदा दर (130) के नाम था।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृती मंधाना, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ती शर्मा, अमनजोत कौर, टिटास साधू, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह और श्रेयांका पाटिल।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), फीब लीचफिल्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, ग्रेस हैरिस, किम गार्थ और मेगन शट।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *