India Become First Asian To Beat South Africa In Cape Town India Won 2nd Test By 7 Wickets Ind Vs Sa Records Broken

India vs South Africa 2nd Test Records: केपटाउन में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में सात विकेट से धूल चटाई. इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैच हराने वाला भारत एशिया का पहला देश बन गया है. वहीं टीम इंडिया ने 31 साल के इतिहास में पहली बार केपटाउन में जीत दर्ज की है. 

वहीं ओवर के लिहाज से यह मैच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच साबित हुआ. इस टेस्ट मैच में सिर्फ 107 ओवर का खेल हुआ. केपटाउन में भारत के खिलाफ हमेशा जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रनों पर ढेर हुई. इसके बाद दूसरी पारी में एडन मार्करम ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा, लेकिन पूरी टीम 176 रन ही बना सकी. 

दक्षिण अफ्रीका में भारत ने पाचंवीं बार कोई टेस्ट मैच जीता है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया ने 2021, 2018, 2010 और 2006 में जीत दर्ज की थी. हालांकि, केपटाउन में इससे पहले भारत कभी नहीं जीता था. 

ऐसा रहा केपटाउन टेस्ट का लेखा-जोखा

केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में सिर्फ 55 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाकर 98 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी. इसके जवाब में दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम 176 रनों  पर ढेर हो गई और भारत के सामने सिर्फ 79 रनों का लक्ष्य रखा. टीम इंडिया ने सिर्फ तीन विकेट खोकर डेढ़ दिन में ही केपटाउन टेस्ट जीत लिया. 

भारत के लिए मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह जीत के हीरो रहे. सिराज ने पहली पारी में सिर्फ 16 रन देकर 6 विकेट झटके. इसके बाद दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीकी टीम पर कहर बनकर टूटे. बुमराह ने 61 रन देकर छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बल्लेबाजी में भारत के लिए पहली पारी में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 36 और रोहित शर्मा ने 39 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 28 रन बनाए. वहीं रोहित 17 रनों पर नाबाद लौटे.

यह भी पढ़ें-

IND vs SA: सिर्फ डेढ़ दिन में भारत ने जीता केपटाउन टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा; सिराज-बुमराह रहे जीत के हीरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *