Ind W Vs Aus W Live Score:ऑस्ट्रेलिया ने सात रन पर दो विकेट गंवाए, पूजा वस्त्राकर को मिली सफलता – Ind W Vs Aus W Test Live Score: India Women Vs Australia Women 1st Test Day 1 Match Scorecard Updates

09:41 AM, 21-Dec-2023

IND W vs AUS W Live Score: एलिस पेरी भी आउट

एलिस पेरी दो गेंद में चार रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। पूजा वस्त्राकर ने उन्हें बोल्ड किया। सात रन पर दो विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम संघर्ष कर रही है। अब मूनी के साथ तहलिया मैकग्राथ क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/2 है।

09:39 AM, 21-Dec-2023

IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ओवर में गंवाया विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब शुरुआत की है। फीबी लिचफील्ड कोई गेंद खेले बिना रन आउट हो चुकी हैं। अब बेथ मूनी के साथ एलिस पेरी क्रीज पर हैं।

09:26 AM, 21-Dec-2023

IND W vs AUS W Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत महिला: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

ऑस्ट्रेलिया महिला: बेथ मूनी, फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, लॉरेन चीटल।

09:24 AM, 21-Dec-2023

IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय पिचों में आमतौर पर पहली पारी में बल्लेबाजी आसान होती है और खेल आगे बढ़ने के साथ पिच टूटती जाती है। इससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और रन बनाना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी है।

09:13 AM, 21-Dec-2023

IND W vs AUS W Live Score: ऋचा घोष का टेस्ट डेब्यू

ऋचा घोष इस मैच में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रही हैं। मैच से पहले उन्हें टेस्ट टीम की टोपी दी गई। वह भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाली 94वीं महिला खिलाड़ी हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए लॉरेन चीटल अपना पहला मैच खेल रही हैं। उन्होंने अभ्यास मैच में शानदार गेंदबाजी की थी।

09:08 AM, 21-Dec-2023

IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने सात रन पर दो विकेट गंवाए, पूजा वस्त्राकर को मिली सफलता

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के भारत दौरे की शुरुआत एकमात्र टेस्ट मैच से हो रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैच भी खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। मुंबई के वानखेड़े में हो रहे टेस्ट मैच में भारत बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा। कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया ने मुंबई में ही इंग्लैंड की मजबूत टीम को एकतरफा अंदाज में हराया था और भारतीय खिलाड़ियों के हौंसले सातवें आसमान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *