नई दिल्ली. कप्तान शुभमन गिल और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे टी20 मैच में आसानी से हराया दिया. भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 182 रन बनाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. कप्तान शुभमन गिल (66) मैच के टॉप स्कोरर रहे. तीन विकेट लेने वाले वॉशिंगटन सुंदर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
वाशिंगटन सुंदर ने जीत के बाद कहा कि उन्हें भारत की टी20 टीम में स्पिन ऑलराउंडर की जगह के लिए दावा पेश करने के लिए अपना शत प्रतिशत देने की जरूरत है. रविंद्र जडेजा के संन्यास के बाद भारतीय टीम में यह स्थान खाली हो गया है. रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.
यशस्वी का धमाका, आते ही तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बाबर छठे नंबर पर, कोहली दूर-दूर तक नहीं
ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रही 5 मैचों की सीरीज में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छा प्रदर्शन करते रहने की जरूरत है. मैं जिसमें अच्छा हूं और जो कर सकता हूं, उस पर फोकस बनाए रखना है. मुझे हर दिन अपना शत प्रतिशत देने की जरूरत है. मैंने इस पर कोई समझौता भी नहीं किया है.’
24 साल के वाशिंगटन सुंदर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक 3 मैच खेले हैं. उन्होंने इन तीन मैचों में 6 विकेट लिए हैं और 27 रन की पारी भी खेली है. ओवरऑल बात करें तो सुंदर भारत के लिए 46 टी20, 19 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.
Tags: India vs Zimbabwe, Ravindra jadeja, Washington Sundar
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 09:49 IST