Ind vs Zim 3rd T20: तूफानी ओपनर को मिलेगा मौका या होगी छुट्टी, शुभमन गिल बनाना चाहेंगे बढ़त, थोड़ी देर में टॉस

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी कर चुकी है. पहला मैच हारने के बाद टीम ने दूसरे मुकाबले में 100 रन के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की. अभिषेक शर्मा की तूफानी सेंचुरी के बाद अब उनके उम्मीद बढ़ गई है. तीसरे मुकाबले में युवा ओपनर अपने फॉर्म को जारी रखना चाहेगा. कप्तान शुभमन गिल की नजर यह मैच जीतकर 2-1 की बढ़त बनाना चाहेंगे.

आईसीसी टी20 विश्व कप में जीतने के बाद भारतीय टीम पहले विदेशी दौरे पर जिम्बाब्वे पहुंची है. चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया है और युवाओँ को दौरे पर मौका दिया है. पहले टी20 में मेजबान टीम ने 115 रन बनाने के बाद 102 रन पर भारत को ऑलआउट कर सबको चौंकाया था. दूसरे टी20 में इंडियन प्रीमियर लीग के स्टार अभिषेक शर्मा ने तूफानी सेंचुरी जमाते हुए डेब्यू सीरीज को यादगार बनाया. तीसरे मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन मेजबान टीम को भी कम नहीं आंका जा रहा.

भारतीय टीम में बदलाव संभव

टीम इंडिया तीसरे टी20 में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन टीम के साथ जुड़ चुके हैं. अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में ही सेंचुरी ठोकी है ऐसे में यशस्वी जायसवाल को मौका मिलेगा या नहीं यह बड़ा सवाल है. ध्रुव जुरेल की जगह पर अनुभवी विकेटकीपर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना तय माना जा रहा है.

भारत की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैसमन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई।

अधिक पढ़ें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *