<p>South Africa के कप्तान Dean Elgar पारी में आउट होकर जब पवेलियन लौटे रहे थे तब Kohli ने उन्हें गले लगा लिया। यह Elgar के करियर की आखिरी पारी थी। Elgar ने करियर की आखिरी पारी में 12 रन बनाए। Kohli ने दर्शकों को खड़े होकर Elgar के लिए तालियां बजाने के लिए इशारा किया। वहीँ Mukesh विकेट लेने के बाद जश्न मना रहे थे, लेकिन Virat ने यह सुनिश्चित किया कि Elgar को बेहतरीन विदाई मिले।</p>