IND Vs SA ODI Series Indian Pacer Arshdeep Singh Made Many Records Against South Africa

Arshdeep Singh Record: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-1 से जीत दर्ज की. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ बने. अर्शदीप ने सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 10 विकेट चटकाए, जिसके साथ उन्होंने कोई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए. सीरीज़ के पहले ही मैच में अर्शदीप ने पांच विकेट लेकर पंजा खोला. इसके बाद दूसरे मुकाबले में उन्होंने 1 और तीसरे में 4 विकेट चटकाए. 

सीरीज़ के ज़रिए अर्शदीप ने न सिर्फ अपने वनडे करियर का बल्कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ द्वारा बेस्ट बॉलिंग फिगर अर्जित किया. इसके अलावा भी उन्होंने कई रिकॉर्ड्स पर अपना नाम लिखवाया. तो आइए जानते हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने क्या-क्या रिकॉर्ड अपने नाम किए. 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 4 विकेट हॉल 

  • 3 – युजवेंद्र चहल
  • 3 – कुलदीप यादव
  • 2 – सुनील जोशी
  • 2 – अनिल कुंबले
  • 2 – अर्शदीप सिंह.*

दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा 4+ लेने वाले मेहमान गेंदबाज

  • 2 – कीथ आर्थरटन (वेस्टइंडीज, 1998/99)
  • 2 – ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया, 2001/02)
  • 2 – युजवेंद्र चहल (भारत, 2017/18)
  • 2 – कुलदीप यादव (भारत, 2017/18)
  • 2 – अर्शदीप सिंह (भारत, 2023/24).

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ द्वारा बेस्ट बॉलिंग फिगर

  • 5/37 – अर्शदीप सिंह, जोहान्सबर्ग, 2023*
  • 4/27 – वेंकटेश प्रसाद, मुंबई डब्ल्यूएस, 1996
  • 4/27 – आवेश खान, जोहान्सबर्ग, 2023
  • 4/29 – मुनाफ पटेल, जोहान्सबर्ग, 2011
  • 4/30 – अर्शदीप सिंह, पार्ल, 2023. 

शुरुआती तीन वनडे में नहीं मिला कोई विकेट, अगले 3 मुकाबलों में चटका दिए 10 विकेट 

अर्शदीप सिंह अब तक अपने करियर में 6 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. पहले तीन मैचों की 2 पारियों में बॉलिंग करते हुए वे एक भी विकेट नहीं ले सके थे, लेकिन आखिरी तीन मैचों की 3 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 10 विकेट अपने नाम कर लिए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे  सीरीज़ के पहले मुकाबले में बाएं हाथ के भारतीय पेसर ने 5 विकेट चटकाए. इसके बाद सीरीज़ के दूसरे मैच में उन्हें 1 सफलता मिली और फिर तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में उन्होंने 4 अफ्रीका बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई. 

 

ये भी पढ़ें…

T20 World Cup 2024 जीतने के लिए तैयार मेज़बान वेस्टइंडीज, 2023 में भारत, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को दी मात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *