India vs South Africa: भारत ने साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका को दूसरी बार वनडे सीरीज हरा दिया है. विराट कोहली के बाद केएल राहुल दूसरे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका जाकर वनडे सीरीज जीती हो. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में हुए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 78 रनों की जीत हासिल की, और सीरीज को अपने नाम कर लिया.
इस मैच को जीतने के साथ ही 2023 में टीम इंडिया के सभी वनडे मैच खत्म हो गए, और इस साल टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट में एक कमाल का रिकॉर्ड भी बना दिया है. भारतीय टीम ने इस साल में कुल 27 वनडे मैच जीते हैं. इससे टीम इंडिया किसी कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है. इस लिस्ट में पहली टीम ऑस्ट्रेलिया है.
इस ख़बर को अपडेट किया जा रहा है…