IND Vs SA युजवेंद्र चहल ने साउथ अफ्रीका में कुलदीप यादव के साथ किया डांस, शेयर किया वीडियो

India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए युजवेंद्र चहल को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है. चहल लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे थे. चहल दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए हैं. उन्होंने अफ्रीका पहुंचते ही कुलदीप यादव को जन्मदिन के मौके पर खास अंदाज में बधाई दी. कुलदीप का आज (14 दिसंबर) जन्मदिन है. चहल ने कुलदीप के साथ का एक डांस वीडियो शेयर किया है. 

दरअसल चहल ने कुलदीप के साथ का एक डांस वीडियो एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करके कुलदीप को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ-साथ हैशटैग लगाकर वीडियो शेयर करने के लिए माफी भी मांगी है. कुलदीप और चहल की जोड़ी एक समय तक टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित रही है. इन दोनों की वजह से भारत ने कई मुकाबलों में जीत दर्ज की. इन दोनों को एक बार फिर से साथ खेलने का मौका मिल सकता है.

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. वहीं दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. अब तीसरा मैच खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच 17 दिसंबर को और दूसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. इसका 26 दिसंबर से आगाज होगा.

 

यह भी पढ़ें : Mumbai Indians: आईपीएल ऑक्शन में इन 5 प्लेयर्स के लिए मुंबई इंडियंस खर्च कर सकती है करोड़ों रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *