IND Vs SA 2nd Test India Never Won Test Match In Capetown Newland Against South Africa

India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इसके लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारत को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम कमबैक के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत का केपटाउन के न्यूलैंड्स में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि दो मैच ड्रॉ हुए हैं. भारत के लिए केपटाउन में अब 3 जनवरी से शुरू होने वाले मुकाबले में चुनौती देना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. हालांकि फिर भी उसे पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. केएल राहुल ने पहली पारी में शतक लगाया था. लेकिन वे दूसरी पारी में 4 रन बनाकर आउट हो गए.

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में पहला टेस्ट मैच 1993 में खेला था. यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था. इसके बाद 1997 में खेले गए मैच में भारत को 282 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 2007 में खेले गए मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त मिली. वहीं 2011 में खेल गया मैच भी ड्रॉ हुआ. इसके बाद 2018 और 2022 में खेले गए मैच भी भारतीय टीम हार गई. अब एक बार फिर दोनों के बीच मुकाबला होगा.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास केपटाउन में इतिहास रचने का मौका है. टीम इंडिया के पास यहां पहला टेस्ट जीतने का अच्छा मौका है. भारतीय टीम इस मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है.

यह भी पढ़ें : Watch: साल 2024 में कौन-कौन मचाएगा धमाल? नासिर हुसैन ने लिया भारत और पाकिस्तान के इन दो बल्लेबाजों का नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *