IND Vs SA 1st Test Virat Kohli Joins Team India Before Test Match Against South Africa

India vs South Africa 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इसका पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी की वजह से भारत लौट आए थे. लेकिन अब खबर आई है कि कोहली टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली के जाने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पहले से ही जानकारी थी. हालांकि टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उनकी वापसी हो चुकी है. कोहली सेंचुरियन में होने वाले मुकाबले में हिस्सा लेंगे.

न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक कोहली टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. वे अचानक नहीं गए थे. बीसीसीआई को कोहली के जाने को लेकर पहले से जानकारी थी. अहम बात यह है कि कोहली फैमिली इमरजेंसी की वजह से नहीं गए थे. वे लंदन गए थे. उनके प्लान को लेकर बोर्ड को पूरी जानकारी थी. यह अचानक लिया गया फैसला नहीं था. कोहली जल्द ही टेस्ट मैच के लिए प्रैक्टिस शुरू करेंगे.

गौरतलब है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट से पहले ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे. वे वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे. इसी वजह से अब टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया ने मौका दिया है. ईशान किशन ने खुद ही सीरीज से नाम वापस ले लिया था. लिहाजा केएस भरत को टीम इंडिया में जगह मिली. मोहम्मद शमी भी फिटनेस की वजह से नहीं खेल पाएंगे. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा. यह मुकाबला सेंचुरियन में आयोजित होगा. इसके बाद दूसरा मैच केपटाउन में खेला जाएगा. यह मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. 

यह भी पढ़ें : Mitchell Starc: आईपीएल 2015 में आखिरी बार दिखे थे मिचेल स्टार्क, फिर 7 सीजन क्यों नहीं खेले? खुद बताई वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *