IND Vs SA 1st Test Team India Enjoying In South Africa Rohit Sharma Jasprit Bumrah Rahul Dravid

India vs South Africa 1st Test: टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए तैयार है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी घूमने निकले. कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और जसप्रीत बुमराह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. इसमें वे ब्रेक का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं. रोहित के साथ उनकी फैमिली भी गई है. रितिका सजदेह भी तस्वीरों में दिखाई दीं.

दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पास एक दिन का ब्रेक था. लिहाजा भारतीय टीम के खिलाड़ी घूमने निकल गए. रोहित के साथ उनकी वाइफ भी थीं. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. इसमें टीम इंडिया का सपोर्ट स्टाफ भी नजर आ रहा है. भारतीय टीम ने टेस्ट मैच से पहले अभ्यास भी शुरू कर दिया है. 

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिली है. वे ओपनिंग कर सकते हैं. अगर ओपनिंग नहीं मिली तो नंबर 3 पर भी खेलने का मौका मिल सकता है. टीम इंडिया अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका दिया है. उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ की जगह एंट्री मिली है. गायकवाड़ चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.

टीम इंडिया ने बॉलिंग अटैक में शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है. मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह मिली है. लेकिन कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है. सिराज और बुमराह की जगह लगभग तय है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : INDW vs AUSW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में पहली बार दी शिकस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *