IND Vs SA 1st Test India Will Play Match Boxing Day Probable Playing 11 Shubman Gill Rohit Sharma

India vs South Africa Test Match: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज बॉक्सिंग डे पर होगा. यह मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भरतीय टीम जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. इस बार टेस्ट टीम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. सीनियर प्लेयर्स चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह नहीं मिली है. लिहाजा टीम में अनुभवी के साथ कुछ युवा प्लेयर्स भी दिखेंगे.

अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन को देखें तो इसमें यशस्वी जायसवाल को जगह मिल सकती है. यशस्वी को ओपनिंग के लिए मौका मिल सकता है. शुभमन गिल भी ओपनिंग कर सकते हैं. अगर गिल ओपनिंग करेंगे तो रोहित शर्मा खुद मिडिल ऑर्डर में उतर सकते हैं. यदि गिल ओपनिंग नहीं करेंगे तो वे नंबर 3 पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं. ऐसे में विराट कोहली नंबर 4 पर बैटिंग कर सकते हैं.

टीम इंडिया ने मुकेश कुमार को बॉलिंग अटैक के लिए शामिल किया है. मुकेश का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. शार्दुल ठाकुर को भी जगह मिल सकती है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. इन दोनों की जगह लगभग तय है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत के संभावित खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें : IPL 2024: धोनी की टीम आईपीएल के लिए जल्द शुरू करेगी तैयारी, चेन्नई सुपर किंग्स की प्रैक्टिस को लेकर मिला अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *