<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs SA:</strong> भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने तबाही मचा दी. इन दोनों की दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को महज 116 रन पर समेट दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">’दी वांडरर्स’ में खेले जा रहे इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनका यह फैसला आत्मघाती साबित हुआ. यहां पर पिच से शुरुआत से ही तेज गेंदबाजों को जबरदस्त मदद मिली. मैच के दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने सलामी बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स (0) को बोल्ड कर दिया. अगली ही गेंद पर रासी वान डेर डूसैं (0) को भी अर्शदीप ने चलता कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शुरुआती चारों विकेट अर्शदीप ने चटकाए</strong><br />टोनी डि जॉर्जी और एडन मारक्रम ने दक्षिण अफ्रीकी पारी को कुछ देर संभालने की कोशिश की ही थी कि अर्शदीप फिर बाधा बन गए. 42 रन के कुल योग पर टोनी (28) को अर्शदीप ने आउट कर दिया. स्कोरबोर्ड में 10 रन जुड़े ही थे कि हेनरिक क्लासेन (6) भी चलते बने. इन्हें भी अर्शदीप ने पवेलियन भेजा. इस तरह शुरुआती चारों प्रोटियाज विकेट अर्शदीप ने चटकाए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फिर आया आवेश खान का तूफान</strong><br />इसके बाद आवेश खान ने कहर मचाया. स्कोरबोर्ड पर 52 रन ही थे कि आवेश ने एडन मारक्रम (12) को बोल्ड कर दिया. अगली ही गेंद पर आवेश ने विआन मुल्डर (0) को भी एलबीडब्ल्यू कर दिया. स्कोरबोर्ड में अब 6 रन और जुड़े थे कि डेविड मिलर (2) भी चलते बने. इन्हें भी आवेश खान ने पवेलियन भेजा. इस तरह 58 रन के कुल योग पर ही प्रोटियाज टीम 7 विकेट गंवा चुकी थी.</p>
<p style="text-align: justify;">यहां से आंदिले फेहलुखवायो ने एक छोर संभाला. उन्होंने केशव महाराज (4) के साथ 15 रन की साझेदारी की. और नंद्रे बर्गर () के साथ मिलकर 00 रन जोड़े. केशव महाराज को आवेश खान ने चलता किया.</p>
<p style="text-align: justify;">खबर में अपडेशन जारी है…</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="AUS vs PAK Test: बाबर आजम आउट हुए तो देखने लायक था वसीम अकरम का चेहरा, कमेंट्री के दौरान जबरन चेहरे पर लानी पड़ी मुस्कान" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/aus-vs-pak-perth-test-3rd-day-wasim-akram-reaction-on-babar-azam-wicket-goes-viral-2562433" target="_self">AUS vs PAK Test: बाबर आजम आउट हुए तो देखने लायक था वसीम अकरम का चेहरा, कमेंट्री के दौरान जबरन चेहरे पर लानी पड़ी मुस्कान</a></strong></p>