IND Vs SA 1st Centurion Test Begin Today How To Watch Live Streaming Of IND Vs SA Test Match For Free

IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया ने पहले टी20 सीरीज खेला, फिर वनडे सीरीज को जीता, और अब टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने को तैयार है. भारतीय क्रिकेट टीम ने आजतक कभी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

आज से शुरू होगी भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज

इस बार टीम इंडिया पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज की शुरुआत करने जा रही है. ऐसे में उम्मीद है कि नए कप्तान के साथ टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में नया कीर्तिमान रचेगी, और नया इतिहास बनाएगी, लेकिन आप अगर टीम इंडिया के इस शानदार मैच को मुफ्त में देखना चाहते हैं, तो आइए हम आपको उसका सबसे आसान तरीका बताते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज आज से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच आज सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से होगी. अगर आप इस मैच को टीवी में देखना चाहते हैं, तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स को लगाकर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

मुफ्त में कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

इसके अलावा अगर आप भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मजेदार टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अपने मोबाइल फोन पर देखना चाहते हैं, तो आपको अपने मोबाइल फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप को डाउनलोड करना होगा. उसके बाद स्पोर्ट्स सेक्शन में जाकर आप सीधा भारत बनाम साउथ अफ्रीका का टेस्ट मैच देख सकते हैं.

आपको बता दें कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसका मतलब है कि आपको किसी भी ऐप का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप को डाउनलोड करते ही मुफ्त में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: गौतम गंभीर और संजय मांजरेकर ने पहले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, हैरान करने वाले लिए फैसले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *