IND vs PAK: रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने परफेक्ट यॉर्कर पर किया बोल्ड, बीवी रितिका का चेहरा उतर गया

Last Updated:

Champions Trophy IND vs PAK: क्रिकेटर्स का परिवार मैदान पर अपनी टीम को चीयर करने पहुंचता है, लेकिन जब विकेट गिर जाए तो उदासी भी कैमरे में कैद हो जाती है. रोहित के आउट होने पर रितिका का रिएक्शन काफी कुछ कहता है.

रोहित को शाहीन अफरीदी ने यॉर्कर पर किया बोल्ड, बीवी रितिका का चेहरा उतर गया

Champions Trophy: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उदास रितिका

हाइलाइट्स

  • शाहीन अफरीदी की परफेक्ट यॉर्कर पर रोहित क्लीन बोल्ड
  • रोहित के आउट होने पर वाइफ रितिका का रिएक्शन वायरल
  • 15 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए भारतीय कप्तान

Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार रात चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में रोहित शर्मा को सपोर्ट करने उनका परिवार भी पहुंचा था. 242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार शुरुआत दिलाई. मगर 15 गेंद में 20 रन के स्कोर पर वह शाहीन शाह अफरीदी की एक खूबसूरत यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हो गए. अपने पति को आउट होता देख रितिका सजदेह का चेहरा उतर गया. ब्रॉडकास्टर्स ने जैसे ही कैमरा रितिका पर फोकस किया, पूरी दुनिया ने मिसेज शर्मा की उदासी महसूस की.

एकबार फिर लेफ्ट हैंड पेसर का शिकार
टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 41 रन बनाए थे. वह करीबी अंतर से अर्धशतक से चूके थे, जिसके बाद हिटमैन के फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि पाकिस्तान के खिलाफ उनका पसंदीदा बल्लेबाज फिफ्टी ठोकेगा. 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाने वाले रोहित शर्मा जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे पचासा मुश्किल भी नहीं लग रहा था.

IND vs PAK: Virat Kohli का पाकिस्तान के खिलाफ महारिकॉर्ड, मोहम्मद अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछे

रोहित को पांचवीं दफा आउट किया
2021 वर्ल्ड टी-20
2023 एशिया कप
2023 वर्ल्ड कप
2024 वर्ल्ड टी-20
2025 चैंपियंस ट्रॉफी

IND vs PAK: हर्षित राणा से छूटा मोहम्मद रिजवान का कैच तो भड़क गए हार्दिक पंड्या, रोहित का चेहरा भी देखने लायक था

शाहीन के सामने परेशान होते हैं रोहित
मौजूदा पीढ़ी के बेस्ट गेंदबाजों में से एक शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को आउट कर अपनी टीम को मैच की पहली सफलता दिलाई. पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर हिटमैन को निपटाते हुए उन्होंने भारत को 31 रन पर पहला झटका दिया. वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब अफरीदी ने भारत के कप्तान को आउट किया हो. इसी मैदान पर 2021 टी-20 विश्व कप मैच में एक तेजतर्रार शुरुआती स्पैल के साथ उन्हें रोहित को एलबीडब्ल्यू आउट किया था. उस मैच में जीतकर पाकिस्तान ने 29 साल में पहली बार वर्ल्ड कप में भारत को हराया था.

homecricket

रोहित को शाहीन अफरीदी ने यॉर्कर पर किया बोल्ड, बीवी रितिका का चेहरा उतर गया

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *