IND VS ENG Test Series; Ollie Robinson | Mohammed Shami Seam Bowling Video | शमी के वीडियो देखकर सीम गेंदबाजी सीख रहे इंग्लिश गेंदबाज: अबुधाबी में भारत जैसी पिचों पर प्रैक्टिस कर रही है टीम, पहला मैच 25 से

अबुधाबी16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लिश गेंदबाज भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय पेसर मोहम्मद शमी के वीडियो देखकर ‘सीम’ का इस्तेमाल सीख रहे हैं। ओली रॉबिंसन ने कहा- ‘मैं सच में मोहम्मद शमी की तरह सीधी सीम से गेंदबाजी करने की प्रैक्टिस कर रहा हूं। शमी भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है।’

30 साल के तेज गेंदबाज रॉबिंसन भारतीय दौरे पर आ रही इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं। यह टीम इन दिनों अबुधाबी में भारत जैसी पिचों पर प्रैक्टिस कर रही है और वह पहले टेस्ट मैच के लिए 21 जनवरी को हैदराबाद पहुंचेगी। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है और पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा।

रॉबिंसन को बड़ी भूमिका की उम्मीद
भारत के खिलाफ 2021 की सीरीज में नेट गेंदबाज की भूमिका निभाने वाले रॉबिंसन को उम्मीद है कि वे स्टुअर्ट ब्राड के संन्यास लेने के बाद वह आगामी श्रृंखला में बड़ी भूमिका निभाएंगे। इंग्लैंड के पिछले दौर में रॉबिंसन ने 21 विकेट लिए थे, लेकिन भारतीय विकटों पर चुनौती भिन्न तरह की होगी।

WTC के लिहाज से अहम है यह सीरीज
5 मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। यह चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अहम है। भारतीय टीम (54.16%) इस समय चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल के दूसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड (15.00) 7वें नंबर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *