IND VS ENG Test Playing 11; Rahul Dravid | KL Rahul Wicketkeeping | द्रविड़ बोले- इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग नहीं करेंगे राहुल: भरत या जुरेल को मिल सकता है मौका; 25 से खेला जाएगा पहला मैच

स्पोर्ट्स डेस्क50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में केएल राहुल विकेट कीपिंग नहीं करेंगे। उन्हें प्लेइंग इलेवन में बतौर बैटर ही शामिल किया जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में केएल राहुल सहित दो विकेट कीपर केएस भरत और ध्रुव जुरेल को जगह दी गई है।

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘केएल राहुल इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज खेलेंगे, हम पहले से इसकी बारे में स्पष्ट हैं। हमने दो अन्य विकेटकीपरों को स्क्वॉड में चुना है, उन्हीं दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को मौका मिलेगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘राहुल ने साउथ अफ्रीका में शानदार खेला और सीरीज ड्रॉ कराने में बड़ी भूमिका निभाई।’

भरत और जुरेल में से किसी एक को मिल सकता है मौका
घरेलू टेस्ट सीरीज में केएस भरत और ध्रुव जुरेल में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। भरत टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं। वहीं जुरेल पहली बार किसी फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए सिलेक्ट हुए हैं।

भरत ने 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था। ऐसे में वह टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं। भरत अब तक खेले पांच टेस्ट में 18.42 की औसत से 129 रन बनाए हैं। वहीं जुरेल ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.47 की औसत से 790 रन बनाए हैं। जिनमें एक शतक और पांच फिफ्टी शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 249 रहा।

मार्च तक भारत में रहेगी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड मेंस क्रिकेट टीम मार्च तक भारत में रहेगी। टीम को धर्मशाला में 7 से 11 मार्च तक सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेलना है। 25 जनवरी को पहले टेस्ट के बाद 2 से 6 फरवरी तक दूसरा टेस्ट, 15 से 19 फरवरी तक तीसरा टेस्ट, 23 से 27 फरवरी तक चौथा टेस्ट और 7 से 11 मार्च तक पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा।

विराट कोहली शुरुआती 2 टेस्ट नहीं खेलेंगे​​​​
भारत से विराट कोहली ने भी सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है। वह निजी कारणों से टेस्ट खेलने के लिए अवेलेबल नहीं रहेंगे। उनकी जगह केएल राहुल नंबर-4 पर बैटिंग कर सकते हैं। वहीं स्क्वॉड में रजत पाटीदार, साई सुदर्शन और सरफराज खान में से किसी एक को चुना जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *