IND Vs ENG Sarfaraz Khan And Dhruv Jurel Got Words Of Wisdom From Anil Kumble And Dinesh Karthik At Time Of Getting Test Debut Cap Watch

Sarfaraz Khan and Dhruv Jurel Debut Cap: सरफराज़ खान और ध्रुव जुरेल ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के ज़रिए डेब्यू किया. सरफराज़ को पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले और ध्रुव जुरेल को दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप दी. दोनों ही डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को टेस्ट कैप के साथ-साथ दिग्गजों ने खास तोहफ भी दिया. तो आइए जानते हैं क्या था वो गिफ्ट. 

दरअसल, अनिल कुंबले और दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप देते वक़्त दोनों ही खिलाड़ियों को स्पेशल स्पीच दी, जो किसी तोहफे से कम नहीं थी. 

सरफराज़ खान को कैप देते हुए अनिल कुंबले ने कहा, “सर्फू (सरफराज़) जिस तरह आप आए, उस पर बहुत गर्व है. मुझे यकीन है कि आपने जो हासिल किया है उस पर आपके परिवार और पिता को आप पर बहुत गर्व होगा. मुझे पता है कि आपने सारा हार्ड वर्क किया. कुछ निराशा थी लेकिन उसके बावजूद आपने घरेल सीज़न में जो रन स्कोर किए, बहुत शानदार और मुझे यकीन है कि आज आपके पास बहुत शानदार यादें होंगी. लंबे करियर की शुरुआत, आपसे पहले सिर्फ 310 लोग खेले.”

फिर दिनेश कार्तिक ने ध्रुव जुरेल को डेब्यू कैप दिया और कहा, “सबसे पहले तो मैं राहुल भाई और रोहित को शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे मौका दिया ये समझते हुए कि मैं एक कैप देने के काबिल हूं, जो बहुत खास पल है. आप आगरा से आते हैं, बहुत छोटी उम्र में नोएडा आना, आपकी मां वहां साथ थीं. आपके इस सफर में जिन्होंने आपकी मदद की, वो आपको आज देखेंगे. आपने अलग कलर में कई मैच खेले होंगे, खासकर ब्लू में, लेकिन व्हाइट पहनकर इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में रिप्रज़ेंट करने में कुछ दिव्य है.

उन्होंने आगे कहा, “यह खेल का सबसे मुश्किल फॉर्मेट है. लेकिन जब आप इस फॉर्मेट में अच्छा करते हैं, तो जबरदस्त संतुष्टि मिलती है. आप किसी भी प्लेयर से पूछ सकते हैं, जिन्होंने सभी फॉर्मेट खेले हों, वो आपको बताएंगे कि जो संतुष्टि आपको पांच दिन के बाद टेस्ट जीतने में मिलती है, बहुत सी भावनाएं उसके करीब भी नहीं आ सकती हैं.”

 

ये भी पढ़ें…

Indian Team: रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या नहीं बनेंगे भारत के कप्तान? BCCI ने दे दिया बड़ा संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *