स्पोर्ट्स डेस्क1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रांची टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लिश टीम के खिलाफ चौथे मुकाबले की पहली पारी में भारत 134 रन से पीछे है और उसके सात विकेट भी गिर चुके हैं। टीम इंडिया ने शनिवार को स्टंप्स तक पहली पारी में 7 विकेट पर 219 रन बना लिए हैं।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन पर नाबाद लौटे। दोनों खिलाड़ियों के बीच 42 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।
भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल (73) ने अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने 4 विकेट लिए। टॉम हार्टले को 2 सफलताएं मिलीं। एक विकेट तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी मिला।
इससे पहले, इंग्लिश टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट शतक (122*) बनाकर नॉटआउट रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। टीम इंडिया फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।
यशस्वी का अर्धशतक, गिल के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाया। वे 117 बॉल पर 73 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पारी में 8 चौके और एक सिक्स लगाया। यशस्वी ने शुभमन गिल के साथ 82 पार्टनरशिप की। यह पार्टनरशिप गिल के विकेट के साथ टूटी। गिल 38 रन बनाकर शोएब बशीर की बॉल पर आउट हुए।

इंग्लैंड पहली इनिंग में 353 रन पर ऑलआउट
इंग्लैंड टीम चौथे मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में 353 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट शतक (122) लगाकर नाबाद रहे। यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक है। रूट और ओली रोबिनसन के बीच 102 रन की साझेदारी हुई।
वहीं भारत की तरफ से पहली पारी में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टॉप विकेटटेकर रहे। उन्होंने 4 विकेट लिए। उनके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे आकाश दीप को तीन सफलताएं मिली। मोहम्मद सिराज को 2 सफलताएं मिलीं। एक विकेट रविचंद्रन अश्विन को भी मिला। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 302 रन बनाए थे।
पहले सेशन में भारत का एक विकेट गिरा
JSCA स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड टीम दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म होने से पहले 353 रन पर ऑलआउट हो गई।
जवाब में टीम इंडिया को शुरुआती झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित 2 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। पहले सेशन में टीम ने 10 ओवर खेले और 34 रन बनाए। इस दौरान एक विकेट भी गंवाया।

दूसरे सेशन में भारत ने तीन विकेट गंवाए
चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड टीम 353 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने टी-ब्रेक तक चार विकेट खोकर 131 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान नाबाद लौटे। टीम ने दूसरे सेशन में तीन विकेट गंवाए। इसमें शुभमन गिल, रजत पाटीदार और रवींद्र जडेजा का विकेट शामिल रहा।

तीसरे सेशन में भी भारत के तीन विकेट गिरे
दूसरे दिन के तीसरे सेशन में भी भारत ने 3 विकेट गंवाए। इस सेशन में इंग्लैंड को सबसे बड़ी सफलता यशस्वी जायसवाल के विकेट रूप में मिली। का विकेट गिरा। यशस्वी ने 73 रन की पारी खेली। इस सेशन में टीम इंडिया ने 35 ओवर बैटिंग कर 88 रन बनाए।
