राजकोट13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 196 रन बना लिए। दूसरी पारी में टीम 322 रन से आगे है।
भारत से यशस्वी जायसवाल 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। रोहित शर्मा 19 और रजत पाटीदार खाता खोले बगैर आउट हो गए। इंग्लैंड से टॉम हार्टले और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।
पहली पारी में इंग्लैंड ने 319 रन बनाए। टीम से बेन डकेट ने 153 रन की पारी खेली। भारत से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। रविवार को चौथे दिन का खेल सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
देखें तीसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड
जो रूट खराब शॉट खेलकर आउट
तीसरे दिन इंग्लैंड ने 207/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बेन डकेट ने 133 और जो रूट ने 9 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। रूट 18 रन बनाकर रिवर्स स्कूप खेलने की कोशिश में जसप्रीत बुमराह का शिकार हो गए। उनके बाद जॉनी बेयरस्टो खाता भी नहीं खोल सके। बेन डकेट भी 153 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार हो गए।

आखिरी 5 विकेट 20 रन बनाने में गंवाए
पहला सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 290/5 था। दूसरे सेशन में टीम का स्कोर एक समय 299/5 था। यहां से टीम ने आखिरी 5 विकेट महज 20 रन बनाने में गंवा दिए। इंग्लिश टीम 319 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बेन स्टोक्स 41, बेन फोक्स 13, टॉम हार्टले 9, रेहान अहमद 6 और जेम्स एंडरसन 1 रन बनाकर आउट हो गए। भारत से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए।

भारत को यशस्वी-शुभमन ने दिलाई तेज शुरुआत
टीम इंडिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इसलिए उसे 126 रन की बढ़त मिली। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में संभलकर शुरुआत की, लेकिन रोहित 19 रन बनाकर टॉम हार्टले का शिकार हो गए। उनके बाद यशस्वी ने शुभमन गिल के साथ स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया।
यशस्वी का शतक, शुभमन फिफ्टी बनाकर नॉटआउट
यशस्वी ने 35 रन बनाने के बाद तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। उन्होंने 80 बॉल में फिफ्टी और 122 बॉल पर सेंचुरी लगा दी। उनके साथ शुभमन गिल ने भी फिफ्टी लगा दी। यशस्वी पीठ में खिंचाव होने के कारण 104 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
नंबर-4 पर उतरे रजत पाटीदार खाता खोले बगैर आउट हो गए। उन्हें टॉम हार्टले ने पवेलियन भेजा। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए। शुभमन 65 और कुलदीप 3 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टीम की कुल बढ़त 322 रन की हो चुकी है।

यहां से तीनों सेशन का खेल…
पहले सेशन में इंग्लैंड ने गंवाए 3 विकेट
इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत 207/2 के स्कोर से की। बेन डकेट ने 133 और जो रूट ने 9 रन के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई। रूट 18, जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बगैर और डकेट 153 रन बनाकर आउट हुए।
सेशन में कुल 3 विकेट गिरे। भारत से 2 विकेट कुलदीप यादव ने लिए। जबकि एक सफलता जसप्रीत बुमराह के हाथ आई। सेशन में इंग्लैंड ने 26 ओवर बैटिंग कर 83 रन बनाए। सेशन खत्म होने तक टीम का स्कोर 290/5 रहा।

दूसरे सेशन में 6 विकेट गिरे
इंग्लैंड ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में 290/5 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। टीम ने 10.1 ओवर बैटिंग की और 29 रन बनाने में आखिरी 5 विकेट गंवा दिए। मोहम्मद सिराज ने पारी में कुल 4 विकेट लिए। इस सेशन में 2 विकेट रवींद्र जडेजा को मिले। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स ने 41 रन बनाए।
दूसरे ही सेशन में भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। टीम ने 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए। रोहित 19 रन बनाकर आउट हुए। जबकि यशस्वी 19 और शुभमन 5 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। सेशन में कुल 26.1 ओवर फेंके गए, 6 विकेट गिरे और कुल 73 रन बने।

तीसरे सेशन में यशस्वी का शतक
भारत ने तीसरे सेशन में 44/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल ने छक्का लगाकर फिफ्टी और चौका लगाकर सेंचुरी पूरी की। शुभमन गिल ने भी सिक्स लगाकर हाफ सेंचुरी बनाई।
सेशन में भारत ने रजत पाटीदार का विकेट गंवाया, जो 10 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके। उन्हें टॉम हार्टले ने पवेलियन भेजा। सेशन में टीम ने 35 ओवर बैटिंग कर 155 रन बनाए।
