राजकोट10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राजकोट में 557 रन के पहाड़ जैसे टारगेट के सामने इंग्लैंड टीम 122 रन ही बना सकी। भारत ने रिकॉर्ड 434 रन से तीसरा टेस्ट जीता और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में शुरू होगा।
रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए, उन्होंने पहली पारी में सेंचुरी भी लगाई थी। जडेजा ने मैच में कुल 7 विकेट लिए, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। टीम से युवा यशस्वी जायसवाल ने भी दोहरा शतक लगाया।
निरंजन शाह स्टेडियम में गुरुवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहली पारी में टीम इंडिया ने 445 और इंग्लैंड ने 319 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी 430/4 के स्कोर पर डिक्लेयर की थी।
देखें तीसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड
भारत की सबसे बड़ी जीत
भारत ने 434 रन से इंग्लैंड को हराया। रन के अंतर से यह टीम की सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले टीम ने 2021 में मुंबई के वानखेड़े मैदान पर न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया था। इंग्लैंड के खिलाफ इससे पहले टीम की सबसे बड़ी जीत 317 रन की थी। टीम ने 2021 में चेन्नई के मैदान पर इसे हासिल किया था।

चौथे दिन शुभमन-कुलदीप ने इंग्लैंड को परेशान किया
भारत ने 196/2 के स्कोर से चौथे दिन खेलना शुरू किया। शुभमन गिल ने 65 और कुलदीप यादव ने 3 रन के निजी स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। शुभमन 91 और कुलदीप 27 रन बनाकर आउट हुए।
शनिवार को रिटायर्ड हर्ट हुए यशस्वी जायसवाल फिर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने दोहरा शतक लगाया और सरफराज खान के साथ 172 रन की पार्टनशिप की। सरफराज ने डेब्यू टेस्ट की लगातार दूसरी पारी में फिफ्टी लगाई।

भारत ने डिक्लेयर की दूसरी पारी
टीम इंडिया ने 430/4 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी डिक्लेयर की। यशस्वी 214 और सरफराज 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। टीम ने पहली पारी में 126 रन की बढ़त बनाई थी, इसलिए इंग्लैंड को 557 रन का टारगेट मिला।

इंग्लैंड ने 50 रन तक 7 विकेट गंवाए
बड़े टारगेट के सामने इंग्लैंड की टीम टिक ही नहीं सकी। दूसरा सेशन खत्म होने तक टीम ने 18 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। 50 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम के 7 विकेट हो गए।
जैक क्रॉले 11, बेन डकेट 4, ओली पोप 3, जो रूट 7, जॉनी बेयरस्टो 4, रेहान अहमद खाता खोले बगैर और बेन स्टोक्स 15 रन बनाकर आउट हो गए।
जडेजा को 5 विकेट, इंग्लैंड 122 पर सिमटा
बेन फोक्स और टॉम हार्टले ने 32 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन दोनों 16-16 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मार्क वुड ने 15 बॉल पर 33 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने वुड को पवेलियन भेजा और इंग्लैंड की टीम 122 रन पर सिमट गई।
जडेजा ने 5 विकेट लिए। उन्होंने वुड के अलावा ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और बेन फोक्स को भी पवेलियन भेजा। जडेजा ने पहली पारी में 2 विकेट लिए थे।

यहां से चौथे दिन के तीनों सेशन का खेल
पहले सेशन में भारत ने 2 ही विकेट गंवाए
चौथे दिन के पहले सेशन में भारत से शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने 55 रन की पार्टनरशिप की। शुभमन 91 रन बनाकर रनआउट हो गए। उनके बाद कुलदीप भी 27 रन ही बना सके।
शनिवार को रिटायर्ड हर्ट हुए यशस्वी जायसवाल शुभमन के विकेट के बाद बैटिंग करने उतरे। उन्होंने सरफराज खान के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। सेशन खत्म होने तक टीम का स्कोर 314/4 रहा और बढ़त 440 रन की हो गई। सेशन में भारत ने 31 ओवर बैटिंग कर 118 रन बनाए।

दूसरे सेशन में बैकफुट पर इंग्लैंड
दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली। टीम ने 314/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया। भारत ने 430 रन के स्कोर पर अपनी पारी डिक्लेयर कर दी। यशस्वी 214 और सरफराज खान 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
इंग्लैंड ने भी अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी, लेकिन टीम ने 9 ओवर के अंदर ही 2 विकेट गंवा दिए। जैक क्रॉले 11 और बेन डकेट 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सेशन में 24.2 ओवर गेंदबाजी हुई, 2 विकेट गिरे और 134 रन बन गए।

तीसरे सेशन में इंग्लैंड ऑलआउट
तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने 50 रन के स्कोर तक 7 विकेट गंवा दिए। टॉम हार्टले और बेन फोक्स ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों 16-16 रन बनाकर आउट हो गए।
आखिर में मार्क वुड ने 15 बॉल पर 33 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन होम ग्राउंड पर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके और इंग्लैंड की पारी 122 रन पर सिमट गई। सेशन में इंग्लैंड ने 31.2 ओवर बैटिंग कर 104 रन बनाए।

तीसरे दिन यशस्वी की सेंचुरी

तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम 319 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बेन डकेट ने 153 रन की पारी खेली। भारत से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 196 रन बना लिए। भारत से यशस्वी जायसवाल 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। पढ़ें पूरी खबर…
दूसरे दिन बेन डकेट का शतक

दूसरे दिन टीम इंडिया 445 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा ने 112 और सरफराज खान ने 62 रन बनाए। इंग्लैंड से मार्क वुड को 4 विकेट मिले। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 207 रन बना लिए। बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पढ़ें पूरी खबर…
पहले दिन रोहित और जडेजा ने लगाई सेंचुरी

राजकोट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने 33 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए। यहां से रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर…
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।