ind vs eng kl rahul beat ben stokes I के राहुल ने बेन स्टोक्स को किया चारों खाने चित्त, इंग्लिश कप्तान बौखला गए

Last Updated:

केएल राहुल इस समय इंग्लैंड में हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले राहुल का एक मजेदार वीडियो वायरल हो र…और पढ़ें

के राहुल ने बेन स्टोक्स को किया चारों खाने चित्त, इंग्लिश कप्तान बौखला गए

टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल ने एक चैलेंज गेम में बेन स्टोक्स को हरा दिया

हाइलाइट्स

  • केएल राहुल ने बेन स्टोक्स को चैलेंज में हराया.
  • राहुल और स्टोक्स ने अनोखे चैलेंज में हिस्सा लिया.
  • राहुल ने 3-1 से चैलेंज जीतकर इंग्लिश कप्तान को हराया.

नई दिल्ली. इंग्लैंड में इन दिनों क्रिकेट अपने पूरे शबाब पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रोमांच के बाद अब बारी मेजबान इंग्लैंड और इंडिया के बीच होने वाले भिड़ंत की है जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. सीरीज शुरु होने से पहले माहौल भी गर्म होना शुरु हो चुका है. दोनों खेमों से जीत की दावेदारी भी की जा रही है और इसी बीच एक अनोखा चैलेंज गेम भी देखने को मिला जिसमें दोनों टीमों के बड़े नामों ने हिस्सा लिया और कई अनोखे करतब भी करते नजर आए. ये खिलाड़ी है इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और केएल राहुल.

शानदार फॉर्म में चल रहे  केएल राहुल पूरी शिद्दत के साथ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे है और वो इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बड़ा प्रभाव छोड़ने को बेताब है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले राहुल का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वो अलग-अलग और अनोखे चैलेंज करते हुए दिख रहे हैं. . उनके साथ इस चैलेंज में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी हिस्सा ले रहे हैं. मजे की बात ये है कि ज्यादातर चैलेज राहुल ने जीते.

राहुल ने स्टोक्स से पूछा नाम तो सुना होगा 

एक प्रमोशनल इवेंट में  राहुल और स्टोक्स के बीच में बल्लेबाजी का एक ऐसा चैलेंजिंग मैच हुआ जो हर किसी को हैरान कर गया. रेड बुल समय-समय पर अलग-अलग खेलों में अनोखे चैलेंज करवाता रहता है. अब उसने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को प्रमोट करने के इरादे से इन दोनों खिलाड़ियों से चैलेंज करवाया.पहले चैलेंज में राहुल को 18 टायर वाली चलती ट्रक के ऊपर बॉलिंग मशीन का सामना करना था, जहां उन्हें 8 गेंदें मिलनी थीं. जिसमें से उन्हें गेंद को कुल 500 मीटर तक मारना था. दूसरे चैलेंज में स्टोक्स को बीच झील के बीच में खड़ा किया. जहां पर क्रिकेट पिच तैर रही थी. उनका चैलेंज ये था कि उन्हें झील पर छह अलग-अलग तैरते लक्ष्यों पर गेंद मारनी थी. पहले चैलेज में स्टोक्स ने बाजी मारी तो दूसरी बाजी राहुल के हाथ लगी.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *