IND vs ENG | India Vs England 3rd Test Day 1 Match Report Update | रोहित और जडेजा के शतक से संभला भारत: पहले दिन टीम इंडिया का स्कोर 326/5, सिर्फ 33 रन पर गिर गए थे 3 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। स्टंप्स तक रवींद्र जडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने तीन विकेट लिए। रोहित और जडेजा ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की पार्टनरशिप की। यह इस सीरीज में भारत की ओर से हुई पहली सेंचुरी पार्टनरशिप है।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3 विकेट सिर्फ 33 रन के स्कोर पर गिर गए। यशस्वी जायसवाल (10), शुभमन गिल (0) और रजत पाटीदार (5) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद रोहित ने नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा के साथ 204 रन की पार्टनरशिप कर भारतीय पारी को संभाला। इन दोनों के अलावा सरफराज खान ने अर्धशतक लगाया।

रोहित का 11वां और जडेजा का चौथा टेस्ट शतक
रोहित ने करियर का 11वां टेस्ट शतक जमाया। वे 196 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 131 रन बनाकर आउट हुए। मार्क वुड ने उन्हें बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। वुड ने इससे पहले जायसवाल और गिल का विकेट भी लिया था।

दूसरी ओर रवींद्र जडेजा ने करियर का चौथा टेस्ट शतक जमाया। वे अपनी पारी में अब तक 212 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के जमा चुके हैं।

रोहित-जडेजा में 204 रन की पार्टनरशिप
रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच 204 रन की साझेदारी हुई। यह साझेदारी रोहित के विकेट के साथ टूटी। रोहित 131 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने।

सरफराज खान के इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी
टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने 48 बॉल पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने 66 बॉल पर 62 रन की पारी खेली। यह उनके इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी रही।

रवींद्र जडेजा के साथ कनफ्यूजन के चलते सरफराज खान रनआउट हो गए। 82वें ओवर की पांचवी बॉल पर मिड ऑन की ओर शॉट खेलने के बाद जडेजा रन लेने के लिए आगे आए, वहीं, सरफराज भी दूसरे छोर से दौड़ पड़े। जडेजा ने सरफराज को रन लेने के लिए मना किया, लेकिन जैसे ही सरफराज क्रीज की ओर वापस आ रहे थे, वुड ने डायरेक्ट थ्रो कर उन्हें रनआउट कर दिया।

पहले सेशन में भारत ने गंवाए 3 विकेट
निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल 10, रजत पाटीदार 5 और शुभमन गिल खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए।

रोहित शर्मा ने फिर रवींद्र जडेजा के साथ पारी संभाली। दोनों ने टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। रोहित ने फिफ्टी लगाई और पहले सेशन में दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप भी की। सेशन खत्म होने तक भारत का स्कोर 93/3 ही रहा। रोहित 52 और जडेजा 24 रन के स्कोर पर नॉटआउट लौटे।

दूसरे सेशन में भारत ने नहीं गंवाया विकेट
टीम इंडिया ने दूसरा सेशन 93/3 के स्कोर से आगे बढ़ाया। रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 100 रन की पार्टनरशिप कर ली। कुछ देर बाद जडेजा ने अपने टेस्ट करियर की 21वीं फिफ्टी लगा दी।

सेशन खत्म होने तक टीम का स्कोर 185/3 रहा। रोहित 97 और जडेजा 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। सेशन में भारत ने 92 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं गंवाया। इस सीरीज में पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी सेशन में कोई विकेट नहीं गिरा।

तीसरे सेशन में भारत के दो विकेट गिरे
दूसरे सेशन में शानदार खेलने के बाद तीसरा सेशन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस सेशन में टीम ने दो विकेट गंवाए। रोहित शर्मा और सरफराज खान आउट हुए। हालांकि टीम ने इस दौरान 141 रन बनाए। तीसरा सेशन यानी दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 326/5 रहा।

सरफराज और जुरेल ने किया डेब्यू
26 साल के राइट हैंड बैटर सरफराज खान और 23 साल के विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल ने राजकोट में टेस्ट डेब्यू किया। सरफराज को दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले और जुरेल को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने डेब्यू कैप पहनाईं। सरफराज भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 311वें और जुरेल 312वें खिलाड़ी बने। इन दोनों से पहले रजत पाटीदार ने दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *