India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. वहीं देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका मिला है. रजत पाटीदार चोटिल हो गए हैं.
टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हम भी पहले बैटिंग करना चाहते थे. हमने सीरीज में अभी तक अच्छा परफॉर्म किया है. यहां पिच पर अच्छा बाउंस मिलेगा. बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है. जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. आकाश दीप को ब्रेक दिया गया है. देवदत्त पडिक्कल डेब्यू मैच खेलेंगे. रजत पाटीदार चोटिल हैं.
बुमराह टीम इंडिया के लिए रांची टेस्ट में नहीं खेले थे. उन्हें आराम दिया गया था. लेकिन अब उनकी वापसी हो गई है. बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने राजकोट में 2 विकेट लिए थे. इससे पहले विशाखापट्टनम में 9 विकेट झटके थे. वहीं हैदराबाद ने 6 विकेट लिए थे.
गौरतलब है कि टीम इंडिया खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस मौके पर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें टीम इंडिया की कैप सौंपी. अश्विन मैदान पर अपनी फैमिली के साथ दिखाई दिए. उनकी वाइफ और दोनों बच्चे धर्मशाला पहुंचे हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो भी करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन –
भारत : यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, श्रीकर भरत
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
यह भी पढ़ें : IND vs ENG : धर्मशाला टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल ने किया डेब्यू, रविचंद्रन अश्विन ने सौंपी कैप